Indian Railways: रेलवे में 1.3 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूलने वाली पहली Female Ticket Checker बनी Rosaline Arokia Mary

Indian Railways: भारत में महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़कर अपना परचम लहरा रही हैं। वहीं, हाल ही में रेलवे में Rosaline Arokia Mary रेलवे में बेटिकट यात्रियों से एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल करने वाली पहली महिला टिकट चेकर बन गई हैं।
रेलवे की महिला टिकट चेकर
रेलवे की महिला टिकट चेकर

Indian Railways: भारतीय रेलवे में प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। इसके लिए कुछ यात्री रिजर्वेशन कराते हैं, जबकि कुछ यात्री अनारक्षित टिकट से यात्रा करते हैं। वहीं, कुछ यात्री ऐसे भी होते हैं, जो कि बिना टिकट के ही यात्रा करते हैं, जिससे रेलवे को राजस्व का नुकसान होता है। ऐसे यात्रियों तक पहुंचने के लिए रेलवे की ओर से कई टिकट चेकर रखे जाते हैं, जिसमें महिलाएं भी अहम भूमिका निभा रही हैं। हाल ही में रेलवे में Rosaline Arokia Mary बेटिकट यात्रियों से एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूलने वाली रेलवे की पहली महिला टिकट चेकर बन गई हैं।  



रेलवे ने किया ट्वीट

भारतीय रेलवे के मंत्रालय ने हाल ही में ट्वीटर पर ट्वीट कर जानकारी दी है कि भारतीय रेलवे की कर्मचारी Rosaline Arokia Mary 1 करोड़ रुपये से ऊपर बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूलने वाली पहली महिला टिकट चेकर बन गई हैं। 

 

इस जोन में करती हैं काम 

Rosaline Arokia Mary भारतीय रेलवे के दक्षिण जोन में काम करती हैं। वह यहां पर मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं और काफी समय से बेटिकट यात्रियों पर नजर रख रही हैं। 

 

लोगों ने दी बधाई

रेल मंत्रालय की ओर Rosaline Arokia Mary को बधाई देते हुए कई तस्वीरें भी साझा की गई हैं। इस पर लोगों ने भी उन्हें कमेंट सेक्शन में बधाई दी है। एक यूजर ने बधाई देते हुए लिखा है कि मुंबई में मैरी की जरूरत है, क्योंकि यहां कई लोग महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बे में सफर करते हुए दिख जाते हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि हमें भारत को महाशक्ति बनाने के लिए ऐसी ही चुनौतीपूर्ण और समर्पित महिलाओं की जरूरत है, बधाई हो रोजलीन। एक अन्य यूजर लिखते हैं कि बधाई हो महोदया, अच्छे से काम किया। वहीं, एक अन्य यूजर ने  बधाई देते हुए लिखा कि मुझे आपका दोस्त होने पर गर्व है, यह अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबधता, समर्पण और ईमानदारी को दर्शाता है। 

 

इन टीटीई ने भी की एक करोड़ से अधिक की वसूली 

भारतीय रेलवे में मैरी के अलावा दो अन्य कर्मचारियों ने भी एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है। दक्षिण रेलवे के मुताबिक, अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक वित्तीय वर्ष के दौरान चेन्नई मंडल के वरिष्ठ टिकट परीक्षक शक्तिवेल ने 1.10 करोड़ रुपये, जबकि उपमुख्य टिकट निरीक्षक एस नंदकुमार ने 1.55 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। गौरतलब है कि रेलवे में बेटिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए समय-समय पर कई अभियान भी चलाए जाते हैं। 

 

पढ़ेंः Indian Railways: रेलवे में ट्रेन के गेट के पास क्यों लगी होती है यह लाइट, जानें

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Categories