Indian Railways: भारतीय रेलवे में Central, Terminal और Halt का क्या होता है मतलब, जानें

Indian Railways: भारतीय रेलवे देश में यातायात का प्रमुख साधन है। देश के उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम में छोटे-बड़े कई स्टेशन हैं, जहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री अपनी मंजिल तक का सफर पूरा करते हैं। आपने भी रेलवे में सफर किया होगा और इस दौरान कुछ रेलवे स्टेशन के नामों के आगे Central, Terminal और Halt लिखा देखा होगा। क्या आपको पता है कि रेलवे में स्टेशनों के नाम में इन शब्दों का क्यों इस्तेमाल होता है। जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
क्यों दिया जाता है Central नाम
भारतीय रेलवे अपने कुछ रेलवे स्टेशनों के आगे Central लिखता है। दरअसल, कुछ रेलवे स्टेशनों के आगे सेंट्रल बिट्रिश समय से लिखा जा रहा है। यह उन स्टेशनों के आगे लिखा जाता है, जो शहर में सबसे व्यस्त और सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन होते हैं। इसके साथ ही सबसे जरूरी बात यह है कि यहां से सभी जोन को जोड़ने वाली ट्रेन का संचालन भी किया जाता है। ब्रिटिश काल में रेलवे स्टेशन कम थे, ऐसे में उन्होंने कुछ प्रमुख स्टेशनों का नाम सेंट्रल रखा, जो कि आज भी सेंट्रल के नाम से ही जाने जाते हैं।
कौन-कौन से हैं सेंट्रल रेलवे स्टेशन
भारत में पांच सेंट्रल रेलवे स्टेशन हैं। इसमें कानुपर सेंट्रल, मुंबई सेंट्रल, त्रिवेंद्रम सेंट्रल, मैंगलोर सेंट्रल और चेन्नई सेंट्रल शामिल है।
क्या होता है टर्मिनल रेलवे स्टेशन
भारतीय रेलवे में टर्मिनल स्टेशन उन स्टेशनों को कहा जाता है, जहां से ट्रेन आगे नहीं जा सकती है या फिर ट्रेन को आगे जाकर वापस उसी रूट से लौटना होता है। यह अक्सर नदी या समुद्र किनारे बने रेलवे स्टेशनों के लिए होता है। हालांकि, वर्तमान समय में इसकी परिभाषा बदली है, जिसका उदाहरण आनंद विहार टर्मिनल है। यहां से ट्रेन आगे बढ़ने पर वापस इसी रूट के माध्यम से आती है। वहीं, कुछ प्रमुख टर्मिनल स्टेशन में छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन और बांद्रा टर्मिनल स्टेशन शामिल है।
क्या होता है जंक्शन
जंक्शन रेलवे स्टेशन वे होते हैं, जहां अलग-अलग रूट पर चलने वाली कम से कम तीन या इससे अधिक ट्रेनें आती हैं। शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशन जंक्शन रेलवे स्टेशन में आते हैं। जंक्शन रेलवे स्टेशन अन्य स्टेशनों के मुकाबले बड़े होते हैं और यहां से यात्रियों का अधिक आवागमन होता है। उदाहरण के तौर पर प्रयागराज जंक्शन और पटना जंक्शन आदि।
क्या होता है हाल्ट
यहां सिर्फ पैसेजंर ट्रेन रूकती हैं। कई बार जरूरत पड़ने पर कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रोका जाता है। यह अक्सर छोटे गांव या कस्बों में बनाए जाते हैं।
क्या होते हैं रोड स्टेशन
कुछ स्टेशनों के आगे रोड भी लिखा होता है। यह ऐसे स्टेशन होते हैं, जो किसी भी प्रमुख शहर के पास स्थित होते हैं और उसे कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं।
क्या होते हैं छावनी स्टेशन
छावनी स्टेशन ऐसे स्टेशन होते हैं, जो किसी मिलिट्री एरिया के पास स्थित होते हैं। उदाहरण के लिए दिल्ली कैंट, अंबाला कैंट व आगरा कैंट आदि।
पढ़ेंः Indian Railways: रेलवे में ट्रैक किनारे क्यों होते हैं White Box ,जानें