Indian Railways: कौन सी है सबसे तेज और सबसे धीमी चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, जानें

Indian Railways: भारतीय रेलवे में चलने वाली कई ट्रेनें रेलवे की शान हैं। इसी में शामिल है शताब्दी एक्सप्रेस, जिसका नाम सुपरफास्ट ट्रेनों में शामिल है। ऐसे में जब भी तेज गति से चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेनों की बात होती है, तो उसमें शताब्दी एक्सप्रेस का नाम भी लिया जाता है। हालांकि, क्या आपको पता है कि शताब्दी एक्सप्रेस की सीरिज में सबसे धीमी और सबसे तेज चलने वाली कुछ ट्रेनें शामिल हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से शताब्दी एक्सप्रेस से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं। जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
कब चली थी पहली शताब्दी एक्सप्रेस
शताब्दी एक्स्प्रेस को साल 1988 में तत्कालीन रेल मंत्री माधवराव सिंधिया द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म शताब्दी वर्ष को मनाने के लिए चलाया गया था।
मेट्रो सिटी को जोड़ती है शताब्दी
शताब्दी एक्सप्रेस को एक मेट्रो सिटी को दूसरी मेट्रो सिटी से जोड़ने के लिए चलाया गया था। ऐसे में यह केवल बड़े शहरों के बीच ही चलती है।
एक ही दिन में सफर करती है पूरा
शताब्दी एक्स्प्रेस एक डे ट्रेन है, यानि जिस दिन सफर पर निकलती है, उसी दिन अपने सफर को पूरा कर लेती है। यही वजह है कि इस ट्रेन को सबसे अधिक बिजनेस मैन या फिर शॉर्ट ट्रैवल करने वाले लोग पसंद करते हैं।
पहली ट्रेन नई दिल्ली से झांसी
पहली शताब्दी एक्सप्रेस को सबसे पहले नई दिल्ली से झांसी के बीच चलाया गया था। हालांकि, बाद में इसे भोपाल तक बढ़ा दिया गया था।
सबसे तेज चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस
सबसे तेज चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से हबीबगंज एक्सप्रेस है, जिसकी औसत रफ्तार 84 किलोमीटर प्रतिघंटा है वहीं, अधिकतम रफ्तार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसके बाद कानपुर से नई दिल्ली के बीच सबसे तेज शताब्दी एक्सप्रेस है।
सबसे धीमी चलने वाली शताब्दी
सबसे तेज चलने के साथ-साथ सबसे धीमी चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी है, जिसकी औसत रफ्तार 49 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह ट्रेन नई दिल्ली से काठगोदाम के बीच चलती है। वहीं, इसके बाद नई दिल्ली से देहरादून तक चलने वाली शताब्दी एक्स्प्रेस की भी रफ्तार कम है।
डीजल से चलने वाली सबसे तेज शताब्दी
शताब्दी का संचालन इलेक्ट्रिक के साथ डीजल लोकोमोटिव से भी किया जाता है। डीजल से सबसे तेज चलने वाली शताब्दी पुणे- सिंकदारबाद है, जिसकी औसत रफ्तार 71 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसके बाद हावड़ा से जलपाईगुड़ी है।
यह है सबसे लंबी दूरी की शताब्दी एक्सप्रेस
हबीबगंज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली शताब्दी एक्स्प्रेस सबसा लंबा सफर तय करती है। इन दोनों स्टेशनों के बीच दूरी 702 किलोमीटर है।
सबसे कम दूरी की शताब्दी
नई दिल्ली से आगरा तक जाने वाली शताब्दी एक्स्प्रेस सबसे कम दूरी की शताब्दी है, जो कि 240 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
सबसे अधिक कोच वाली शताब्दी
लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी सबसे अधिक कोच वाली शताब्दी है, जिसमें कुल 20 कोच होते हैं।
सबसे कम कोच वाली शताब्दी
आगरा फोर्ट से जयपुर के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में सबसे कम कोच होते हैं, जिसकी कुल संख्या केवल 7 है।
नॉन स्टॉप शताब्दी
कानपुर से नई दिल्ली तक चलने वाली रेलवे की नॉन स्टॉप रनिंग शताब्दी है, जो कि गाजियाबाद और इटावा के बीच 275 किलोमीटर नॉन स्टॉप चलती है। वहीं, केएसआर से बंगलुरू के बीच 4.2 किमी के बाद रूकने वाली शताब्दी सबसे छोटी नॉन स्टॉप है
इस जोन में सबसे अधिक शताब्दी
रेलवे के उत्तरी जोन में सबसे अधिक 24 शताब्दी एक्सप्रेस हैं, जो कि भारत के अलग-अलग हिस्सों तक लोगों को पहुंचाने का काम कर रही हैं।
पढ़ेंः Indian Railways: कौन सी है सबसे तेज और सबसे धीमी Rajdhani Express, जानें