Indian Railways: भारत के किस राज्य में मौजूद है इकलौता रेलवे स्टेशन

Indian Railways: भारतीय रेलवे देश में यात्रा का प्रमुख साधन है, जिसके माध्यम से प्रतिदिन करोड़ों यात्री सफर करते हैं। वहीं, रेलवे के माध्यम से ही कई टन सामान को इधर से उधर भेजा जाता है। इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में रेलवे स्टेशन बने हुए हैं। वहीं, एक राज्य में कई रेलवे स्टेशन भी बने हुए होते हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी न हो और वे अपने घर से नजदीकी रेलवे स्टेशन से यात्रा कर सके। हालांकि, यदि आपके राज्य में केवल एक ही रेलवे स्टेशन हो और आपको रेल यात्रा करने के लिए हर बार वही पहुंचना हो, तो यह सुनने में थोड़ा अजीब हो सकता है। हालांकि, यह सच है। भारत के एक राज्य में इकलौता रेलवे स्टेशन है, जहां के लोगों के पास केवल वही पहुंचने का विकल्प मौजूद है। तो, आइये जानते हैं, आखिर कहां है यह रेलवे स्टेशन और क्या है पूरा मामला। जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।
इस राज्य में मौजूद है इकलौता रेलवे स्टेशन
भारत में उत्तर पूर्वी छोर पर स्थित मिजोरम राज्य में इकलौता रेलवे स्टेशन है, जिसका नाम बइराबी रेलवे स्टेशन है। इसके अलावा यहां पर कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को रेल यात्रा करनी होती है, तो वह इस स्टेशन पर पहुंचता है।
स्टेशन के आगे खत्म हो जाती है रेलवे लाइन
भारत के इस रेलवे स्टेशन के आगे रेलवे लाइन खत्म हो जाती है। ऐसे में यहां पहुंचने वाली ट्रेन विशेषतौर पर यहां से यात्रियों और सामान को लेने के लिए पहुंचती है और यहां से वापस हो जाती है।
तीन प्लेटफॉर्म और चार ट्रैक वाला है स्टेशन
बइराबी रेलवे स्टेशन पर कुल तीन प्लेटफॉर्म बने हुए हैं। हालांकि, यह स्टेशन काफी सामान्य तौर पर बना हुआ है। वहीं, यहां ट्रेन के आने-जाने के लिए कुल चार ट्रैक बने हुए हैं। इस रेलवे स्टेशन का कोड बीएचआरबी है।
2016 में किया गया था शुरू
इस स्टेशन का पुनर्निर्माण कर साल 2016 में शुरू किया गया था। इससे पहले यह और भी छोटा हुआ करता था। हालांकि, बाद में यहां थोड़ी सुविधाओं को और बढ़ाकर फिर से शुरू किया गया।
कथाकल जंक्शन से है कनेक्टेड
बइराबी रेलवे स्टेशन ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के माध्यम से करीब 84 किलोमीटर की दूरी के साथ कथाकल जंक्शन रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है, जिसमें 2 किलोमीटर का हिस्सा मिजोरम में आता है। हालांकि, रेलवे की ओर से यहां अन्य रेलवे स्टेशन बनाने का भी प्रस्ताव है। ऐसे में इस योजना को लेकर भी अमलीजामा पहनाया जाएगा।
हम उम्मीद करते हैं कि ऊपर दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। रेलवे से जुड़ी कुछ इसी प्रकार की रोचक जानकारी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः Indian Railways: ट्रेन कोच पर क्यों होती है पीली और सफेद पट्टी, जानें