Indian Railways Loop Line in Hindi: रेलवे में क्यों बनाई जाती है लूप लाइन, जानें

Indian Railways: भारतीय रेलवे ट्रेनों के संचालन के लिए विभिन्न प्रकार के ट्रैक लाइन का इस्तेमाल करता है। इसमें लूप लाइन प्रमुख है, जो कि मेन लाइन से जुड़ी होती है। हाल ही में ओडिसा के बालासोर में हुए रेल हादसे में लूप और मेन लाइन चर्चाओं में आ गई है। रेलवे में क्या होता है इन लाइनों का महत्व, जानें।
लूप लाइन भारतीय रेलवे
लूप लाइन भारतीय रेलवे

Indian Railways: भारतीय रेलवे दुनिया के बड़े नेटवर्क में शुमार है। यही वजह है कि दुनिया में यह चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इसके अलावा एशिया में इसका स्थान पहला है। यदि कुछ आंकड़ों पर गौर करें, तो मार्च 2019 तक आंकड़े बताते हैं कि रेलवे के पास 67,956 किमी का ट्रैक था। वहीं, रनिंग ट्रैक को मिलाकर ट्रैक की लंबाई 99,235 किलोमीटर थी। इसके साथ यदि यार्ड व साइडिंग ट्रैक को मिला दिया जाए, तो रेलवे के पास कुल ट्रैक की लंबाई 1,26,000 किलोमीटर से अधिक होती है। रेलवे हजारों ट्रेनों के संचालन के लिए विभिन्न लाइनों का इस्तेमाल करता है, जिसमें लूप लाइन भी प्रमुख है। इसके साथ ही मेन लाइन का भी महत्व है, जो कि इससे जुड़ी होती है। हाल ही में ओडिसा के बालासोर में हुए रेल हादसे में ये दोनों लाइनें चर्चाओं में आ गई है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम इन दोनों लाइनों के बारे में जानेंगे। 

 

क्या होती है Loop Line

भारतीय रेलवे में ट्रेनों के संचालन के लिए अलग-अलग लाइनें इस्तेमाल होती हैं, जिसमें लूप लाइन का भी अधिक महत्व है। दरअसल, इस लाइन को किसी रेलवे स्टेशन के पास बनाया जाता है, जिससे वहां से गुजरने वाली ट्रेन को हॉल्ट मिल सके। इस लाइन का इस्तेमाल ट्रेन को खड़ा करने के लिए किया जाता है। 

 

कितनी होती है लाइन की लंबाई

लूप लाइन की अधिकतम लंबाई 750 मीटर होती है, क्योंकि किसी भी ट्रेन की अधिकतम लंबाई 750 मीटर तक होती है। ऐसे में इस लाइन पर पूरी ट्रेन आ जाती है, जिससे कोई भी ट्रेन मेन लाइन से अलग हो जाती है। 

 

Loop Line कब होती है इस्तेमाल 

लूप लाइन का इस्तेमाल विशेष रूप से ट्रेनों को रास्ता देने के लिए किया जाता है। उदाहरण के तौर पर मान लिजिए कि कोई एक मालगाड़ी ट्रैक पर चल रही है और उसी ट्रैक पर पीछे से कोई पैसेंजर गाड़ी आ रही है, जिसे अपने गंतव्य पर जल्दी पहुंचना है। ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से मालगाड़ी को रेलवे स्टेशन पर बनी लूप लाइन पर लिया जाएगा और पीछे से आ रही है पैसेंजर ट्रेन को जगह दी जाएगी, जिससे वह गाड़ी बिना रूके निकल सकती है। 

 

क्या होती है Main Line

लूप लाइन के साथ मेन लाइन का भी महत्व समझना जरूरी है। क्योंकि, यह लाइन ही लूप लाइन से कनेक्ट होती है। मेन लाइन का इस्तेमाल प्रमुख रूप से ट्रैफिक चलाने के लिए किया जाता है। यही वह लाइन होती है, जिस पर प्रमुख रूप से ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इसमें भी दो प्रकार की लाइन होती है, जो Main Line-Up और Main Line-Down है। इन लाइनों के माध्यम से ट्रेनों को एक गंतव्य तक ट्रेन को पहुंचाने के साथ उसे वापस लाया जाता है। ओडिसा के बालासोर रेल हादसे में शुरुआती जांच में ट्रेन के मेन लाइन से लूप लाइन में जाने को हादसे की वजह में शामिल किया जा रहा है। हालांकि, अभी पूरी तरह से जांच होना बाकी है। 

 

पढ़ेंः Indian Railways: क्या होता है रेलवे का Kavach System और हादसे रोकने में कैसे करता है मदद, जानें

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Categories