Indian Railways: क्या होता है PNR नंबर और कैसे आता है काम, जानें

Indian Railways: देश में भारतीय रेलवे का बहुत बड़ा नेटवर्क है। रेलवे के बड़े नेटवर्क के संचालन के लिए भारतीय रेलवे विभिन्न प्रकार की चीजों का इस्तेमाल करता है। वहीं, रेलवे में प्रतिदिन करोड़ों की संख्या में यात्री सफर कर अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। रेलवे में यात्रा करने के लिए जब भी टिकट बुक की जाती है, तब रेलवे की ओर से यात्रियों को एक पीएनआर नंबर जारी किया जाता है। हालांकि, क्या आपको पता है कि रेलवे में पीएनआर नंबर का मतलब क्या होता है और इसमें क्या जानकारी होती है। यदि नहीं, तो पीएनआर नंबर से जुड़ी जानकारी जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
क्या होता है पीएनआर नंबर
PNR की फुलफॉर्म Passenger Name Record होती है। जब भी हम रेलवे की यात्रा टिकट बुक करते हैं, तो रेलवे की ओर से हमें 10 नंबर का पीएनआर नंबर दिया जाता है। यह नंबर रेलवे की टिकट में अंकित होता है। इसमें यात्री का नाम, यात्रा की तिथि, कोच और सीट की संख्या, बुकिंग स्थिति व यात्रा किराया शामिल होता है।
शुरुआत के तीन अंकों का यह होता है मतलब
पीएनआर नंबर में शुरुआत के तीन अंकों का अलग मतलब होता है। पीएनआर के 10 अंकों के नंबर में शुरुआत के तीन अंक रेलवे के उस जोन के बारे में बताते हैं, जहां से रेलवे टिकट को बुक किया गया होता है।
सबसे पहले किसने किया था इस्तेमाल
पीएनआर नंबर का सबसे पहले एयरलाइंस द्वारा इस्तेमाल किया गया था, जिससे एयरलाइंस को उनके यात्रियों के बारे में पूरी जानकारी हो सके। हालांकि, बाद में इसे रेलवे द्वारा अपनाया गया।
किन ट्रेनों में नहीं मिलता पीएनआर
आपको यह भी बता दें कि पीएनआर नंबर सभी ट्रेनों में नहीं दिया जाता है, बल्कि इसे कुछ ट्रेनों में ही दिया जाता है। जो पैसेंजर ट्रेनें कम दूरी की होती है, उन्हें पीएनआर नंबर नहीं दिया जाता है। क्योंकि, इनमें आरक्षण नहीं हो सकता है। वहीं, महानगरों में चलने वाली लोकन ट्रेनों में भी पीएनआर नंबर नहीं दिया जाता है।
सीट के बारे में मिलती है जानकारी
पीएनआर नंबर के माध्यम से हम अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, हम यह भी जान सकते हैं कि हमारी टिकट कंफर्म है या नहीं, या फिर टिकट आरएएसी है।
टिकट पर लिखे कोड का मतलब
जब भी हम टिकट कराते हैं, तो टिकट पर कुछ कोड भी लिखे हुए आते हैं, जिनका अलग-अलग अर्थ होता है। इसमें CNF का मतलब कंफर्म टिकट से होता है। वहीं, WL का मतलब वेटिंग लिस्ट से होता है, यानि यात्री ने अपनी टिकट बुक करा ली है, लेकिन वह टिकट कंफर्म नहीं है। इसके अलावा CAN का मतलब कैंसिल टिकट से होता है। कुछ टिकट में PQWL लिखा होता है, जिसका मतलब पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट होता है, यानि जब यात्री लंबी दूरी की ट्रेन में किन्हीं दो स्टेशनों के बीच टिकट करता है और टिकट कंफर्म नहीं होता। वहीं, TQWL का मतलब तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट से होता है। इसका समय सिर्फ एक घंटे के लिए होता है। ऐसे में इसमें बड़ी तेजी से सीटें बुक होती हैं।
पढ़ेंः Indian Railways: भारत में कहां है रेलवे का सबसे छोटा रूट, कितना लगता है किराया, जानें