Indian Railways: रेलवे में E-Ticket कब हो जाता है रद्द, जानें

Indian Railways: भारतीय रेलवे देश के सबसे बड़े यातायात साधन के रूप में मौजूद है। रेलवे की ओर से प्रतिदिन 13 हजार से अधिक यात्री ट्रेनों का संचालन किया जाता है, जो कि सात हजार से अधिक रेलवे स्टेशनों से गुजरती हैं। वहीं, इन ट्रेनों के माध्यम से करोड़ों यात्री सफर करते हैं। रेलवे में जब भी सफर की बात होती है, तो यात्री अपनी सुविधा के लिए रिजर्वेशन कराते हैं। इसके लिए रेलवे की ओर से दो प्रकार की सुविधा दी गई है, जिसमें आप रेलवे के काउंटर या फिर IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक करवा सकते हैं। हालांकि, फाइनल चार्ट बनने के बाद यदि आपकी सीट कंफर्म नहीं होती है, तो रेलवे द्वारा ई-टिकट को रद्द कर दिया जाता है, जबकि काउंटर टिकट पर ऐसा नहीं होता है। हालांकि, ऐसा क्यों है, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
काउंटर टिकट से कर सकते हैं सफर
यदि आप किसी सफर के लिए टिकट काउंटर से टिकट बुक करते हैं और इस दौरान यदि आपकी सीट कंफर्म हो जाती है, तो आप आराम से ट्रेन में अपनी सीट पर सफर कर सकते हैं। हालांकि, यदि आपकी सीट कंफर्म नहीं है, तो आपको वेटिंग लिस्ट में डाल दिया जाएगा। सीट कंफर्म नहीं होने पर भी आप काउंटर टिकट के माध्यम से ट्रेन के कोच में खड़े होकर सफर कर सकते हैं। वहीं, जब कोच में कोई सीट खाली होगी, तो आपको वह सीट आपको दी जाएगी।
Waiting E-Ticket से भी कर सकते हैं सफर
यदि आपने ऑनलाइन पोर्टल से कोई टिकट बुक किया है और आपका वह टिकट कंफर्म हो जाता है, तो आप रेलवे के कोच में सफर कर सकते हैं। हालांकि, यदि आपका कंफर्म टिकट नहीं होकर वेटिंग लिस्ट में चला जाता है, तो रेलवे की ओर से नया चार्ट बनने पर ई-वेटिंग टिकट को रद्द कर दिया जाता है। ऐसी स्थिति में आप रेलवे के किसी भी कोच में सफर नहीं कर सकते हैं। यात्रा करने के लिए आपको लोकल टिकट लेना पड़ेगा। वहीं, आपकी यात्रा का पैसा आपको वापस मिल जाएगा।
क्यों रद्द हो जाती है Waiting E-Ticket
जब भी हम ई-टिकट कराते हैं, तो ऐसी वेटिंग टिकट का प्रिंट किसी भी पेपर पर लिया जाता है। वहीं, इस टिकट की फोटोकॉपी की जा सकती है, जिससे इसका कोई भी व्यक्ति दुरुपयोग कर सकता है, जबकि रेलवे काउंटर की ओर से लिए गए टिकट की फोटोकॉपी मान्य नहीं होती है। ऐसे में काउंटर टिकट मान्य होता है। यही वजह है कि रेलवे की ओर से अक्सर ई-वेटिंग टिकट को रद्द कर दिया जाता है, जबकि काउंटर टिकट वैध होता है।
पढ़ेंः Indian Railways: नीले रंग में ही क्यों होते हैं रेलवे के ICF कोच, जानें