कौन-सा है भारत का सबसे बड़ा National Park, जानें

किसी भी देश में जीव-जंतुओं के संरक्षण के लिए National Park होते हैं। भारत में ऐसे पार्कों की संख्या 106 हैं, जो कि उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम दिशा में स्थित विभिन्न राज्यों में हैं। इन पार्कों का कुल क्षेत्रफल 44,402.95 वर्ग किलोमीटर है, जो कि पूरे भारत के क्षेत्रफल का 1.35 फीसदी है। हालांकि, क्या आपको भारत के सबसे बड़े नेशनल पार्क के बारे में पता है। यदि नहीं, तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको देश के सबसे बड़े नेशनल पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जानने के लिए यह पूरा आर्टिकल पढ़ें। 

Kishan Kumar
Jun 8, 2023, 12:37 IST
नेशनल पार्क
नेशनल पार्क

देश में जब भी जीव-जंतुओं के संरक्षण की बात होती है, तो सबसे पहले National Parks  दिमाग में आता है। भारत में यदि ऐसे कुल पार्कों की बात करें, तो मौजूदा समय में इनकी संख्या 106 है, जो कि उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम दिशा में स्थित हैं। इन पार्कों का कुल क्षेत्रफल 44,402.95 वर्ग किलोमीटर है, जो कि पूरे भारत के क्षेत्रफल का 1.35 फीसदी है। हाल ही में चीतों के सरंक्षण को लेकर कूनो नेशनल पार्क चर्चाओं में बना हुआ है। हालांकि, क्या आपको भारत के सबसे बड़े नेशनल पार्क के बारे में पता है। यदि नहीं, तो इस आर्टिकल के माध्मय से हम भारत के सबसे बड़े नेशनल पार्क के बारे में जानेंगे। कहां है यह पार्क, कितना है क्षेत्रफल और कौन-से वन्यजीवों का है यह घर, यह सब जानकारी जानने के लिए यह आर्टिकल पूरा आर्टिकल पढ़ें। 

 

भारत का सबसे बड़ा National Park

भारत का सबसे बड़ा नेशनल पार्क जम्मू-कश्मीर के सुंदर वादियों में लेह में स्थित Hemis National Park है। यह पार्क उत्तर भारत में हिमालय की चोटियों में स्थित इकलौता नेशनल पार्क है, जो कि अधिक ऊंचाई पर वन्यजीवों के संरक्षण लिए है। 

 

इन जानवरों के लिए जाना जाता है यह पार्क 

आपको बता दें कि हेमिस नेशनल पार्क प्रमुख रूप से Snow Leopard के लिए जाना जाता है। यदि आंकड़ों पर गौर करें, तो यहां पर हिम तेंदुओं की संख्या करीब 200 है। यह तेंदुएं अपने आप में बाकी तेंदुएं से अलग होते हैं, जो कि सिर्फ ठंडी जगहों पर देखे जाते हैं और भारत में इनका घर हिमालय की चोटियां हैं। यही वजह है कि वन्यजीव प्रेमी इन्हें कैमरे में कैद करने के लिए हिमालय की चोटियों में स्थित हेमिस नेशनल पार्क पहुंचते हैं। हालांकि, कई घंटों तक इंतजार करने के बाद मुश्किल से ही हिम तेंदुआ नजर आता है। इसके अलावा यहां पर आपको भेड़ियां, भालू, लोमड़ी और भेड़ समेत अन्य जानवर देखने को मिल जाएंगे। 

 

क्या है पार्क का इतिहास 

इस पार्क के इतिहास की बात करें, तो इस पार्क की स्थापना साल 1981 में 600 वर्ग किलोमीटर के साथ की गई थी। इसके बाद इसके एरिया को साल 1988 में बढ़ाकर 3,350 वर्ग किलोमीटर किया गया। साल 1990 में इसका एरिया 44,00 वर्ग किलोमीटर हो गया और आपको यह जानकर गर्व होगा कि भारत का यह पार्क सिर्फ भारत का नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा नेशनल पार्क बन गया। 

 

ट्रैकिंग के लिए भी पहुंचते हैं लोग

इस पार्क में लोग ट्रैकिंग के लिए पहुंचते हैं, जिसके लिए मध्य जून से लेकर मध्य अक्टूबर तक का समय उचित बताया जाता है। वहीं, पर्वतारोहियों के लिए भी यह पार्क आकर्षण का केंद्र है। यहां स्थित दो पर्वत की चोटियों पर चढ़ने के लिए पर्वतारोही आते हैं। इसके अलावा यहां पर हिम तेंदुए को देखने के लिए भी पर्यटक पहुंचते हैं, जिसके लिए सर्दी का समय सबसे उपयुक्त बताया जाता है। 

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Related Stories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept