भारत का सबसे लंबा पुल कौन-सा है, जानें

भारत में एक छोर को दूसरे छोर से जोड़ने के लिए छोटे-बड़े मिलाकर लाखों पुल बने हुए हैं। इन पुलों के माध्यम से प्रतिदिन कई गाड़ियां सफर कर अपनी मंजिल तक का सफर पूरी कर रही हैं। हालांकि, क्या आपको वर्तमान में भारत के सबसे लंबे पुल के बारे में पता है। यदि नहीं, तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारत के सबसे लंबे पुल के बारे में बताएंगे। जानने के लिए यह लेख पढ़ें। 

Kishan Kumar
Jul 22, 2023, 00:09 IST
भारत का सबसे लंबा पुल
भारत का सबसे लंबा पुल

भारत में यदि छोटे-बड़े पुलों की बात की जाए, तो इनकी संख्या लाखों में है। हालांकि, इनमें कुछ बड़े पुल भी हैं, जो कि बड़ी और गहरी नदियों के ऊपर बने हुए हैं और एक छोर को दूसरे छोर तक जोड़ने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा अभी भी कई बड़े पुलों का निर्माण किया जा रहा है, जो कि संचरनात्मक रूप से विकास के भागीदार बन रहे हैं। हालांकि, क्या आपको भारत के सबसे लंबे पुल के बारे में पता है। यदि नहीं, तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम भारत के सबसे लंबे पुल के बारे में जानेंगे। कहां है यह पुल और कितनी है इस पुल की लंबाई, जानने के लिए यह लेख पढ़ें। 

 

कौन-सा है भारत का सबसे लंबा पुल 

भारत का सबसे लंबा पुल भूपेन हजारिका पुल है, जिसे ढोला-सदिया सेतु भी कहा जाता है। इस पुल का उद्घाटन 26 मई, 2017 को किया गया था। 

 

पढ़ेंः  भारत में कहां होती है दुनिया के सबसे महंगे आम की खेती, 3 लाख रुपये किलो तक है दाम

कितना लंबा है पुल 

इस पुल की लंबाई की बात करें, तो यह 9.15 किलोमीटर यानि 5.69 मील लंबा पुल है। यह पुल लोहित नदी को पार करता है, जो कि ब्रह्मपुत्र नदी की उपनदी कही जाती है। इसका एक छोर अरूणाचल प्रदेश के ढोला कस्बे और दूसरा छोर असम के तिनसुकिया जिले के सदिया कस्बे को जोड़ता है। इस वजह से इस पुल को ढोला-सदिया पुल भी कहा जाता है। 

मंजूरी के दो साल बाद शुरू हुआ था निर्माण

इस पुल को बनने के लिए साल 2009 में मंजूरी मिल गई थी, लेकिन इसको दो साल बाद यानि 2011 में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप(PPP) मॉडल के तहत इस पुल का निर्माण शुरू हुआ था। इस पुल  को बनाने का काम जब शुरू किया गया था, तब अरूणाचल प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री  मुकुट मिठी ने इस पुल की आधारशिला रखी थी। वहीं, पुल को 2015 में पूरा होना था, लेकिन निर्माण में देरी की वजह से यह साल 2017 में जाकर पूरा हुआ, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस पुल का उद्घाटन 26 मई, 2017 को किया गया था। सबसे लंबा पुल होने के कारण यह पर्यटन के  लिहाज से भी बड़ा केंद्र है। कई लोग विशेष रूप से इस पुल पर यात्रा करने के लिए भी जाते हैं। 

कौन है Bhupen Hazarika 

इस पुल का नाम पढ़कर आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर भूपेन हजारिका कौन हैं, जिनके नाम पर भारत के सबसे लंबे पुल का नाम रखा गया है। आपको बता दें कि भूपेन हजारिक असम के एक मशहूर सिंगर, म्यूजिशियन, एक्टर, फिल्ममेकर और पॉलीटिशियन थे। उनके गाने असमी भाषा में लिखे जाने के साथ असमी भाषा में ही गाए जाते थे। वहीं, वह साल 2011 के जून महीने में बीमारी के कारण मुंबई के एक मशहूर अस्पताल में भर्ती हुए थे और नवंबर 2011 में उनकी मौत हो गई थी। यही वह वर्ष था, जब भारत के सबसे लंबे पुल का निर्माण शुरू हुआ था। 

 

पढ़ेंः भारत में कितने प्रकार का होता है ड्राइविंग लाइसेंस, जानें

भविष्य में यह होगा सबसे लंबा पुल 

आपको बता दें कि वर्तमान में मुंबई में समुद्र पर एक पुल बन रहा है, जो कि Mumbai Trans Harbour Link के नाम से मशहूर है। इस पुल का निर्माण अप्रैल, 2018 में शुरू हो गया है, जो कि मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने का काम करेगा। इस पुल की लंबाई 21.8 किलोमीटर है,यानि इस पुल के बनने के बाद यह भारत का सबसे लंबा समुद्र पर बना पुल होगा। 

 

पढ़ेंः भारत में इन जगहों पर घूमने पर है पाबंदी, जानें क्या है वजह

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Related Stories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept