गुजरात टाइटंस ने बनाया IPL फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर, यहां देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2023 का फाइनल चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. चलिये जानते है आईपीएल फाइनल में अब तक के सबसे बड़े व्यक्तिगत और टीम स्कोर के बारें में.
IPL इतिहास में फाइनल में बनाए गए सबसे बड़े व्यक्तिगत और टीम स्कोर कौन-कौनसे हैं?
IPL इतिहास में फाइनल में बनाए गए सबसे बड़े व्यक्तिगत और टीम स्कोर कौन-कौनसे हैं?

Highest team and individual scores in IPL finals: आईपीएल 2023 का फाइनल चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

आईपीएल फाइनल में रिकॉर्ड की बात करें तो कई व्यक्तिगत और टीम स्कोर का रिकॉर्ड बना है. सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड सीएसके के ऑल-राउंडर शेन वॉटसन के नाम है, जिन्होंने 2018 के फाइनल में यह रिकॉर्ड बनाया था. 

IPL फाइनल में बनाये गए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर:

आईपीएल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 2018 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑल-राउंडर शेन वॉटसन ने बनाया था.  वॉटसन ने फाइनल मैच में महज 57 गेंदों में 117* रनों की नाबाद पारी खेली थी जो आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. 

दूसरे सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड ऋद्धिमान साहा के नाम है जिन्होंने 2014 के फाइनल में किंग्स XI पंजाब को ओर से खेलते हुए 115* रनों की नाबाद पारी खेली थी. यह शतकीय पारी उन्होंने केकेआर के खिलाफ खेली थी.           

IPL फाइनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर:

खिलाड़ी

टीम

वर्ष

रन

शेन वॉटसन

चेन्नई सुपर किंग्स

2018

117*

ऋद्धिमान साहा

किंग इलेवन पंजाब

2014

115*

साईं सुदर्शन

गुजरात टाइटंस

2023

96

मुरली विजय

चेन्नई सुपर किंग्स

2011

95

मनीष पाण्डेय

कोलकाता नाइट राइडर्स

2014

94

मनविंदर बिसला

कोलकाता नाइट राइडर्स

2012

89

फाफ डु प्लेसिस

चेन्नई सुपर किंग्स

2021

86

शेन वॉटसन

चेन्नई सुपर किंग्स

2019

80

क्रिस गेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2016

76

सुरेश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स

2012

73

IPL फाइनल में सर्वोच्च टीम स्कोर:

आईपीएल फाइनल में सर्वोच्च टीम स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस के नाम दर्ज है. गुजरात  की टीम ने 2023 के आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चार  विकेट पर 214 रन बनाये थे.  

आईपीएल फाइनल में दूसरे सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम दर्ज है. हैदराबाद  की टीम ने 2016 के आईपीएल फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सात विकेट पर 208 रन बनाये थे.    

टीम

बनाम

वर्ष

स्कोर

गुजरात टाइटंस

चेन्नई सुपर किंग्स

2023

214/4

सनराइजर्स हैदराबाद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2016

208/7

चेन्नई सुपर किंग्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2011

205/5

मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स

2015

202/5

कोलकाता नाइट राइडर्स

किंग्स इलेवन पंजाब

2014

200/7

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

सनराइजर्स हैदराबाद

2016

200/7

पंजाब किंग्स

कोलकाता नाइट राइडर्स

2014

199/4

कोलकाता नाइट राइडर्स

चेन्नई सुपर किंग्स

2012

192/5

चेन्नई सुपर किंग्स

कोलकाता नाइट राइडर्स

2021

192/3

चेन्नई सुपर किंग्स

कोलकाता नाइट राइडर्स

2012

190/3

इसे भी पढ़ें:

CSK vs GT: 'रिज़र्व डे' यानी आज भी बारिश हुई तो कैसे होगा विजेता का फैसला? पढ़ें क्या है नियम

पांच बार IPL विजेता टीम का हिस्सा रहे Ambati Rayudu ने लिया संन्यास

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play