83 Movie: कपिल देव ने बताया 1983 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्यों खाली पेट सोई पूरी टीम

83 Movie: गुरुवार (23 दिसम्बर 2021) को फिल्म 83 की स्क्रीनिंग के दौरान दिखाए गए एक इंटरव्यू में, कपिल देव ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम 1983 का विश्व कप जीतने के बाद खाली पेट क्यों सोई थी. आइये इस लेख के माध्यम से इसके बारे में जानते हैं.
Kapil Dev
Kapil Dev

83 Movie: पिछले कुछ दिनों में फिल्म 83 से कुछ बेहद दिलचस्प किस्से सामने आए हैं. जिनमें से एक हैं गुरुवार (23 दिसम्बर 2021) को स्पेशल स्क्रीनिंग में कपिल देव का एक इंटरव्यू. 

इंटरव्यू में कपिल देव ने बताया कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम खाली पेट क्यों सोई थी.

फिल्म 83 का पूरा देश, बॉलीवुड और क्रिकेट प्रेमी सब इंतज़ार कर रहे थे. अब इतंजार खत्म हुआ. अब हम सब इस मूवी के माध्यम से 1983 में भारतीय टीम की प्रसिद्ध विश्व कप जीत और कैसे टीम विश्व चैंपियन बनने से पहले कठिनाइयों से पार पाने में सफल रही के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि फिल्म की आधिकारिक रिलीज से एक दिन पहले 23 दिसंबर को एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था जिसमें कपिल देव और उनकी टीम से जुड़े कुछ दिलचस्प किससे सामने आए.

कई रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म के अंतिम खंड में कपिल देव का एक विशेष साक्षात्कार या इंटरव्यू है जहां भारत के पूर्व कप्तान बताते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद उनकी टीम खाली पेट क्यों सोई थी.

आखिर इतनी बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम खाली पेट क्यों सोई थी? आइये जानते हैं.

फिल्म के अंत में दिखाए गए उस विशेष इंटरव्यू  में, कपिल देव उस रात के कुछ दिलचस्प घटनाक्रम पर प्रकाश डालते हैं और बताते हैं कि उन्हें उस रात एक बिल दिया गया था, जिसका वह मजाक में उल्लेख करते हैं, यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि विश्व कप जीतने के बाद, खिलाड़ी इतने आनंद में थे, पार्टी कर रहे थे कि उन्हें रात के खाने का भी समय ही नहीं मिला.

जब उन्हें भोजन करने के लिए बैठने का समय मिला, तो उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि सभी भोजनालय और रेस्तरां इतनी देर रात तक बंद हो गए थे. इसलिए, खिलाड़ियों के पास खाली पेट अपने बिस्तर पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. 

हालांकि, कपिल देव का कहना है कि किसी को भी इसकी परवाह नहीं थी क्योंकि वे अपने देश के लिए इतिहास रचकर विश्व कप जीतने की भावना के साथ सो गए थे.

फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाने वाले रणवीर सिंह को भारत के पूर्व कप्तान की त्वचा में ढलने के लिए किए गए प्रयास के लिए काफी प्रशंसा मिल रही है. इस भूमिका के लिए खुद को तैयार करने के लिए रणवीर को विशेष कोचिंग भी करनी पड़ी थी. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है और इसमें हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन और एमी विर्क जैसे लोकप्रिय कलाकारों की एक श्रृंखला है. 

READ| ICC पुरुष T-20 विश्व कप विजेताओं की सूची (2007-2021)

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Categories