टेस्ट मैच में सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

क्रिकेट की दुनिया में आप अलग-अलग रिकॉर्ड के बार में जानते हैं। इसमें सबसे अधिक रन बनाने से लेकर सबसे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी शामिल हैं। खेल के दौरान हर खिलाड़ी का अपना महत्व है, फिर चाहे वह फिल्डिंग हो या बैटिंग, दोनों में ही खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होता है। वहीं, किसी भी मैच में खिलाड़ियों का विकेट लेने का अधिक महत्व है, जिसके लिए गेंद को कैच कर खिलाड़ी को आउट किया जा सकता है। इसके लिए सही टाइमिंग और अच्छी कुशलता की जरूरत होती है। क्या आपको पता है कि टेस्ट मैच में सबसे अधिक कैच पकड़ने वाली खिलाड़ी कौन-से हैं, यदि नहीं, तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले टॉप 10 खिलाड़ी
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। हाल ही में क्रिकेट का महासंग्राम कहे जाने वाली आईपीएल लीग खत्म हुई है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। क्रिकेट मैच के दौरान प्रत्येक खिलाड़ी का अपना महत्व है, फिर चाहे वह बैटिंग टीम में हो या फिर फील्डिंग टीम में शामिल हो। आपने क्रिकेट के रिकॉर्ड में विभिन्न प्रकार के रिकॉर्ड को सुना होगा, जिसमें सबसे अधिक रन बनाने से लेकर सबसे अधिक विकेट शामिल है। वहीं, विकेट लेने के लिए कैच भी महत्वपूर्ण मानी जाती है, जिसकी प्रैक्टिस के लिए खिलाड़ी मैदान में घंटो पसीना बहाते हैं। क्योंकि, एक अच्छी कैच के लिए सही टाइमिंग और कुशलता की जरूरत होती है। क्या आपको टेस्ट मैचों में सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों के बारे में पता है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। 

 

राहुल द्रविड़ हैं सबसे अधिक कैच लेने वाली खिलाड़ी

आपको यह जानकर गर्व होगा कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ हैं। उन्होंने कुल 164 मैच में 210 कैच लपकी हैं। हालांकि, राहुल अब क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं। उन्होंने 1996 से 2012 तक क्रिकेट में सक्रिय भूमिका निभाई थी। इसके बाद श्रीलंका के जयवर्धने हैं, जिनके नाम 205 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड है। उन्होंने यह रिकॉर्ड 149 मैच में बनाया है। 


Jagranjosh

 

सबसे कम में स्मिथ का है नाम

टेस्ट क्रिकेट में टॉप 10 में सबसे कम कैच लपकने वाले खिलाड़ी जीसी स्मिथ हैं। वह दक्षिण-अफ्रीका के क्रिकेटर कमेंटेटर हैं। उन्होने केवल 2002 से 2014 तक ही क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने कुल 117 मैचों में 169 कैच लपककर सबसे अधिक कैच पकड़ने वाली खिलाड़ियों की सूची में 10वें पायदान पर जगह बनाई है। 

 

खिलाड़ी

वर्ष

मैच

कैच 

राहुल द्राविड़

1996-2012

164

210

डीपीएमडी जयवर्धने

1997-2014

149

205

जेएच कालिस

1995-2013

166

200

आरटी पोटिंग

1995-2012

168

196

मार्क एडवर्ड वॉग

1991-2002

128

181

एन कुक

2006-2018

161

175

जेई रूट

2012-2023

130

172

एसपी फ्लेमिंग

1994-2008

111

171

जीसी स्मिथ

2002-2014

117

169



पढ़ेंः 2 June ki Roti: क्या होता है 2 जून की रोटी का महत्व और क्यों कही जाती है यह कहावत, जानें

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Categories