मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं की सूची

सन 2014 से लेकर अब तक मोदी सरकार ने कई योजनायें शुरू की हैं. ये योजनायें समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए बनायीं गयीं हैं. मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं में स्वच्छ भारत मिशन, जन धन योजना,बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और स्किल इंडिया शामिल हैं. आइये इस लेख में मोदी सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में जानते हैं.
List of Schemes launched by the Narendra Modi
List of Schemes launched by the Narendra Modi

लोकतांत्रिक रूप से चुनी गयी सरकार लोगों के कल्याण के लिए समर्पित मानी जाती हैl इस कसौटी पर खरा उतरते हुए मोदी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए बहुत सी नयी योजनायें बनायी हैंl उदाहरण के तौर पर अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, ग्रामोदय से भारत उदय और सेतु भारतम योजना का नाम लिया जा सकता है l

आजादी के बाद भारत में ग्रामीण विकास के कार्यक्रम

मोदी सरकार की कुछ प्रमुख योजनायें इस प्रकार हैं:

 योजना/कार्यक्रम

 प्रारंभ तिथि

 उद्येश्य

1. जन धन योजना

 28 अगस्त, 2014

 ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकों से जोड़ना

2. स्किल इंडिया मिशन

 28 अगस्त, 2014

 युवाओं में कौशल विकास

3. मेक इन इंडिया

 28 सितम्बर, 2014

 देश में विनिर्माण क्षेत्र के बढ़ावा देना

4. स्वच्छ भारत मिशन

 2 अक्टूबर, 2014

 2 अक्टूबर,1919  तक देश को एक स्वच्छ भारत बनाना

5. सांसद आदर्श गांव योजना

 11 अक्टूबर, 2014

 प्रत्येक सांसद द्वारा एक एक गाँव को गोद लेकर विकसित करना

6. श्रमेव जयते योजना

 16 अक्टूबर, 2014

 श्रमिक विकास को समर्पित योजना

7. बेटी बचाओ बेटी पढाओ

 22 जनवरी 2015

 इस योजना का लक्ष्य लड़कियों को पढ़ाई के जरिए सामाजिक और  वित्तीय तौर पर आत्मनिर्भर बनाना है।

8. ह्रदय योजना

 21 जनवरी, 2015

 विश्व विरासत स्थलों की देखभाल करना और इन शहरों का आर्थिक विकास करना

9. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

 8 अप्रैल, 2015

 छोटे कारोबारियों को 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का ऋण देना

10. उजाला योजना

 1 मई, 2015

 बिजली की खपत को कम करने के लिए LED बल्बों का कम मूल्य पर वितरण

11. अटल पेंशन योजना

 9 मई, 2015

 18 से 40 वर्ष के असंगठित क्षेत्र के लोगों  के लिए मासिक पेंशन

12. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

 9 मई, 2015

 18 से 50 वर्ष लोगों के लिए 2 लाख का जीवन बीमा (330 रु. सालाना का प्रीमियम)

13. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

 9 मई, 2015

 18 से 70 वर्ष लोगों के लिए साधारण बीमा /दुर्घटना बीमा 2 लाख का (12 रु./ वर्ष)

14. स्मार्ट सिटी योजना

  25 जून, 2015

 2015 से 2020 तक देश के 100 चुने हुए शहरों को स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करना

15. अमृत (AMRUT) योजना

 25 जून, 2015

 एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले 500 से अधिक शहरों में सभी आधारभूत सुविधाओं का विकास करना

16. डिजिटल इंडिया मिशन

 2 जुलाई, 2015

 सभी सरकारी सेवाओं को इलेक्ट्रोनिक तरीके से जनता को उपलब्ध  कराना

17. स्वर्ण मौद्रिकरण योजना

 5 नवम्बर, 2015

 घरों व अन्य संस्थानों में निष्क्रिय पड़े सोने को उत्पादक कार्यों में लगाना

18. स्वर्ण बांड योजना

 5 नवम्बर, 2015

 निवेश के लिए सोना खरीदने वालों को सोने की वास्तविक डिलीवरी के   स्थान पर स्वर्ण मूल्य में अंकित बांड्स की बिक्री

19. उदय (UDAY)

 2015

 सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनियों को घाटे से उबारना   

20. स्टार्ट-उप इंडिया

 16 जनवरी, 2016

 नये उद्यमों को बढ़ावा देना

21. सेतु भारतम योजना

 4 मार्च, 2016

 राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रोसिंग रहित बनाने के लिए ओवर और अंडर ब्रिज का निर्माण कराना

22. स्टैंड उप इंडिया

 5 अप्रैल, 2016

 अनुसूचित जाती /जनजाति तथा महिला उद्यमियों को नाइ कम्पनियाँ स्थापित करने हेतु 10 लाख से 1 करोड़ तक का ऋण देना

23. ग्रामोदय से भारत उदय

 14-24 अप्रैल 2016

 देश में सही विकास के लिए गावों का विकास करने पर बल देना

24. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

 1 मई, 2016

 गरीबी की रेखा से नीचे के परिवारों के लिए रियायती मूल्य पर LPG का कनेक्शन उपलब्ध कराना

25. नमामि गंगे योजना

 7 जुलाई, 2016

 गंगा नदी की स्वच्छता

जब से मोदी जे की सरकार सत्ता में आई तब से लेकर आज तक देश में नयी योजनाओं की झड़ी लगी हुई है l इसमें कोई दो राय भी नही है कि अभी हाल ही में जो योजनायें सरकार ने शुरू की हैं उनके परिणाम अर्थव्यवस्था में दिखायी देने शुरू हो चुके हैं l

महिला सशक्तिकरण के लिए भारत सरकार की योजनाएं

मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट से भारत को क्या फायदे होंगे?

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play