IPL इतिहास में 11 फाइनल व 250 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने एम.एस. धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास में 250 मैच और 11 आईपीएल फाइनल खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान में उतरते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.
IPL इतिहास में 11 फाइनल व 250 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने एम.एस. धोनी
IPL इतिहास में 11 फाइनल व 250 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने एम.एस. धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास में 250 मैच और 11 फाइनल खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान में उतरते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. 

29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई की टीम ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया.  

11 आईपीएल फाइनल खेल चुके है धोनी:

सीएसके के कप्तान एम.एस. धोनी अभी तक आईपीएल इतिहास में 11 फाइनल खेल चुके है. साथ ही आईपीएल में 11 बार टीम का नेतृत्व भी कर चुके है. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 10 फाइनल खेले है और एक बार राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (पूर्व आईपीएल टीम) की ओर से खेलते हुए फ़ाइनल मैच खेला है. जिसमें उन्होंने उस टीम की कप्तानी भी की थी.

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के भी कप्तान रहे है धोनी:

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में दो वर्षो के लिए बैन किया गया था. उस समय धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान थे.  वर्ष 2017 में उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को फाइनल तक पहुंचाया था. हालांकि वह ख़िताब जीतने से चुक गए थे.  

पांच बार जीता है ख़िताब:

आईपीएल 2023 की जीत के साथ धोनी पांच आईपीएल ख़िताब जीतने का रिकॉर्ड बना दिया है. इस मामले में धोनी की टीम ने मुंबई इंडियन्स की बराबरी कर ली है, जिसके नाम भी पांच आईपीएल टाइटल दर्ज है. 2023 से पहले चेन्नई की टीम 2021, 2018, 2011 और 2010 में आईपीएल टाइटल जीत चुकी है.    

250 IPL मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी 250 आईपीएल मैच खेलने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 5082 रन बनाये है. धोनी का आईपीएल स्टैट्स आप नीचे दी गयी टेबल में देख सकते है.

मैच पारी नॉट आउट रन उच्च स्कोर 100s 50s 4s 6s
250 218 87 5082 84 0   24 349 239

धोनी द्वारा खेलें गए अब तक के आईपीएल फाइनल मैच:    

क्र. सं

वर्ष 

टीम 

बनाम 

जीत/हार

1

2023

चेन्नई सुपर किंग्स

गुजरात टाइटन्स

जीत 

2

2021

चेन्नई सुपर किंग्स

कोलकाता नाइट राइडर्स

जीत 

2019 

चेन्नई सुपर किंग्स

मुंबई इंडियन्स

हार

2018

चेन्नई सुपर किंग्स

सनराइजर्स हैदराबाद

जीत

5

2017 

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स

मुंबई इंडियन्स

हार

2015

चेन्नई सुपर किंग्स

मुंबई इंडियन्स

हार

7

2013

चेन्नई सुपर किंग्स

मुंबई इंडियन्स

हार

8

2012

चेन्नई सुपर किंग्स

कोलकाता नाइट राइडर्स

हार

9

2011

चेन्नई सुपर किंग्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

जीत 

10

2010

चेन्नई सुपर किंग्स

मुंबई इंडियन्स

जीत

11

2008

चेन्नई सुपर किंग्स

राजस्थान रॉयल्स 

हार

यह भी देखें:

IPL 2023 Awards List: CSK पांचवीं बार बनी चैंपियन, यहां देखें IPL 2023 फुल विनर्स लिस्ट

IPL Final 2023: फाइनल में ये 05 खिलाड़ी मचा सकते है धमाल, यह हो सकती है धोनी-पांड्या की प्लेयिंग 11

IPL प्लेऑफ़ के मैचों में डॉट बॉल की जगह पेड़ का इमोजी क्यों दिख रहा है जानें

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play