CID से लेकर सावधान इंडिया में किया काम, अब Patna में Actor Chaiwala नाम से है मशहूर

बीते कुछ वर्षों में युवा स्टार्टअप की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें भी अधिकांश युवा चाय के बिजनेस में रूचि ले रहे हैं। आज हम आपको पटना के Actor Chaiwala की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कई सीरियल और विज्ञापन में काम किया और अब वह पटना में खुद का चाय का स्टार्टअप चला रहे हैं।
एक्टर चायवाला
एक्टर चायवाला

वर्तमान समय में हमें कई युवा अपना स्टार्टअप करते हुए दिख रहे हैं। इसमें भी चाय का बिजनसे आम हो गया है। हालांकि, यदि कोई व्यक्ति कई मशहूर सीरियल में काम कर चुका हो और उसके बाद यह करे, तो यह थोड़ा हैरान कर सकता है। आज हम आपको एक ऐसी ही पटना के Actor Chaiwala की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने CID, KumKum Bhagya और Savdhaan India जैसे सीरियल में काम किया और अंत में उन्होंने पटना में पहुंच चाय का स्टार्टअप किया। सीरियल में काम करने के बाद आखिर क्यों किया चाय का स्टार्टअप और कौन है Actor Chaiwala, जानने के लिए यह लेख पढ़ें। 



Jagranjosh

कौन है Actor Chaiwala

पटना में बोरिंग रोड पर Actor Chaiwala नाम से मशहूर विकास आर्यन ने अपना खुद का स्टार्टअप किया है। वह मूलरूप से बिहार से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मलाही के रहने वाले हैं। विकास ने बिहार से ही अपनी शिक्षा पूरी की और इसके बाद वह दिल्ली आ गए। यहां से उन्होंने मुंबई तक का सफर पूरा किया। 



कई बड़े सीरियल में किया काम

विकास ने मुंबई पहुंच कई बड़े धारावााहिकों में काम किया, जिसमें प्रमुख रूप से सावधान इंडिया, CID और कुमकुम भाग्य शामिल है। इसके अलावा उन्होंने कई विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया। मुंबई में उनके गुरू रॉबिन दास और दिनेश खन्ना बने, जिनसे उन्होंने एक्टिंग के गुर सीखे। 

 

Jagranjosh

मजबूरी में छोड़नी पड़ी मुंबई

विकास आर्यन जब मुंबई में थे, तब कोरोना महामारी में उनकी मां की तबियत खराब हो गई थी। वहीं, उनके पिता की तबियत भी खराब रहती थी। ऐसे में उन्होंने अपने माता-पिता की सेवा के लिए मुंबई छोड़कर पटना लौटने का निर्णय लिया। हालांकि, यह उनके लिए आसान नहीं था, क्योंकि वह फिल्मी दुनिया में आगे बढ़ना चाहते थे। अपने माता-पिता की सेवा के लिए उन्होंने मुंबई को अलविदा कह दिया। 



युवाओं को संदेश

विकास आर्यन के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति के जीवन में माता-पिता का अहम रोल होता है। ऐसे में जब भी माता-पिता को आपकी जरूरत हो, तब उनके काम आना चाहिए। यही वजह है कि उन्होंने अपने माता-पिता की सेवा करने का फैसला लिया। वहीं, वह काम को लेकर कहते हैं कि दुनिया में कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। व्यक्ति को जीवन में मेहनत करते रहना चाहिए, जिसके दम पर आगे बढ़ा जा सकता है। विकास ने अपने चाय के स्टॉल पर कई फिल्मी डायलॉग भी लिखे हैं। इसके साथ ही वह चाय पीने आने वाले लोगों को भी फिल्मी डायलॉग सुनाते हैं। 



पढ़ेंः जानें कौन हैं BTech Pani Puri Wali, Bullet चलाकर खिलाती हैं गोल गप्पे

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Categories