Prithviraj Chauhan: जानें पृथ्वीराज चौहान के वंशज, उनकी वीरता और मोहम्मद ग़ोरी के साथ हुए युद्ध के बारे में

Prithviraj Chauhan: पृथ्वीराज चौहान, सबसे महान राजपूत शासकों में से एक थे. जानें राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के पीछे की असली कहानी जिन्होंने मोहम्मद ग़ोरी को हराया था.
Prtihviraj Chauhan
Prtihviraj Chauhan

Prithviraj Chauhan: पृथ्वीराज चौहान को भारत के सबसे प्रसिद्ध और चौहान (चहमना) शासकों के राजपूत योद्धा राजा के रूप में जाना जाता है. उन्होंने राजस्थान में सबसे मजबूत राज्य की स्थापना की थी. हाल ही में बॉलीवुड फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' का टीज़र ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. फिल्म पृथ्वीराज चौहान के सम्मान में बनाई गई है, जिसमें अक्षय कुमार, संजय दत्त, सोनू सूद और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अभिनय किया है. ट्रेलर हाल ही में Youtube पर रिलीज़ किया गया है. 

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play