IPL 2023: बिना खेले ऋषभ पंत को मिलेंगे 16 करोड़ रुपये, जानें कैसे

IPL 2023: भारत में क्रिकेट का जुनून सभी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। बच्चा हो या बड़ा हर कोई क्रिकेट के प्रति दीवानगी रखता है। वहीं, जब बात आईपीएल की हो, तो यह दीवानगी और भी बढ़ जाती है। क्योंकि, इसमें विभिन्न टीमों के प्लेयर एक साथ खेलते हुए नजर आते हैं। हालांकि, इस बार भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और दिल्ली केपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल में खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। क्योंकि, बीते दिनों नए साल के अवसर पर वह एक कार दुर्घटना में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उन्हें लंबे समय तक आराम करने के लिए कहा है। लेकिन, बावजूद इसके उन्हें आईपीएल के लिए उनकी पूरी फीस यानि 16 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। जानिएं, आखिर कैसे पंत को बिना खेले यह राशि मिलेगी।
नए साल पर कार दुर्घटना में घुटने में आई थी चोट
नए साल के मौके पर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत अपने घर जा रहे थे। इस बीच रात में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें पंत के पूरे शरीर पर कई गंभीर चोटे लगी थी। साथ ही उनके पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। ऐसे में डॉक्टरों को उनके पैरों का ऑपरेशन करना पड़ा था।
छह महीने से अधिक का बेड रेस्ट
पंत को अभी चलने में परेशानी है। ऐसे में उनका इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम का कहना है पंत के पूरी तरह से फिट होने में छह या इससे अधिक माह का समय लग सकता है। इसके बाद वह मैदान में वापसी कर सकते हैं।
बीसीसीआई करेगी 16 करोड़ रुपये का भुगतान
आईपीएल 2023 में नहीं खेलने की वजह से बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया(बीसीसीआई) की ओर से पंत को 16 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। अब सवाल यह है कि जब पंत को आईपीएल टीम ने चुना है, तो फिर बीसीसीआई क्यों भुगतान करेगी। जानने के लिए लेख को आगे पढ़ें।
इसलिए भुगतान करेगी बीसीसीआई
दरअसल, बीसीसीआई की ओर से हर खिलाड़ी का बीमा कराया जाता है। इसके तहत वार्षिक तौर पर बीसीसीआई की ओर से पांच करोड़ रुपये की राशि दी जाती है, जबकि बाकी की बीमा राशि सेंट्रल लिस्ट के तहत दी जाती है, जो कि एक अन्य बीमा कंपनी करती है। यानि बीमा कंपनी की ओर से भी पंत को भुगतान किया जाएगा, जिसे बीसीसीआई पंत को देगा। वहीं, बीसीसीआई ने पंत को ए-1 श्रेणी में रखा है और पंत चोट के दौरान लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। ऐसे में पंत को 16 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया जाएगा।
हर प्लेयर का होता है बीमा
बीसीसीआई की ओर से हर खिलाड़ी का बीमा कराया जाता है। ऐसे में यदि किसी खिलाड़ी को चोट लग जाती है और उसे खेल से बाहर होना पड़ता है, तो बोर्ड की ओर से खिलाड़ी को भुगतान किया जाता है।
पढ़ेंः भारत के किन राज्यों में प्रवेश के लिए लोगों का लगता है परमिट, जानें