वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे जल्दी खत्म होने वाले 5 मैच कौनसे हैं?

हाल ही में एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर ख़िताब अपे नाम कर लिया. कोलंबो में श्रीलंका का कुल स्कोर पुरुष वनडे में भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम था. श्रीलंका का 50 रन पर आउट होना पुरुष वनडे फाइनल में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है. चलिये जानें वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे जल्दी खत्म होने वाले 5 मैच कौनसे हैं?
वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 5 विकेट
वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 5 विकेट

हाल ही में एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर ख़िताब अपे नाम कर लिया. कोलंबो में श्रीलंका का कुल स्कोर पुरुष वनडे में भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम था. इससे पहले भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर पर बांग्लादेश 2014 में मीरपुर में 58 रन पर ऑलआउट हुआ था.

श्रीलंका का यह स्कोर हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. हालांकि यह पहला मौका नहीं जब कोई टीम इतना कम स्कोर कर पाई है. वनडे क्रिकेट इतिहास में पहले भी कई टीमें ऐसे ही कम स्कोर पर आउट हुई है. 

श्रीलंका का सबसे कम स्कोर:

श्रीलंका का 50 रनों का स्कोर भले ही भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है लेकिन का न्यूनतम स्कोर 2012 पार्ल वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 43 रन है. यह 2001 में जिम्बाब्वे के 38 रन के स्कोर के बाद श्रीलंका में पुरुषों के वनडे में दूसरा सबसे कम स्कोर है.

पुरुष वनडे फाइनल में सबसे कम स्कोर:

श्रीलंका का 50 रन पर आउट होना पुरुष वनडे फाइनल में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है. पिछला न्यूनतम स्कोर 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ भारत का 54 रन था.  

सिराज ने किया कमाल:

श्रीलंका के खिलाफ सिराज के गेंदबाजी आंकड़े अब पुरुष वनडे एशिया कप में किसी भी गेंदबाज के लिए दूसरे सर्वश्रेष्ठ हैं. 2008 के फाइनल के दौरान भारत के खिलाफ अजंता मेंडिस के 16 रन पर 6 विकेट लिए थे जो सर्वश्रेष्ठ है. सिराज के 21 रन देकर 6 विकेट पुरुषों के वनडे में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 

वनडे इतिहास में सबसे जल्दी खत्म होने वाले 5 मैच:

वनडे क्रिकेट इतिहास में फेंकी गई गेंदों (दोनों पारी) की लिहाज से सबसे जल्दी ख़त्म होने वाले पांच मैच इस प्रकार है- 

पहली पारी   दूसरी पारी     फेंकी गई गेंदे    वर्ष  
यूएसए 35-10 (12 ओवर) नेपाल 36-2 (5.2)  104   2020 
जिम्बाब्वे 38-10 (15.4)   श्रीलंका 40-1 (4.2)  120      2001 
श्रीलंका 50-10 (15.2) भारत 51-0 (6.1) 129  2023
कनाडा 36-10 (18.4)    श्रीलंका 37-1 (4.4)  140   2003
जिम्बाब्वे  35-10 (18)   श्रीलंका  40-1 (9.2)   164  2004

वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 5 विकेट:

खिलाड़ी   मैच  गेंद
चामिंडा वास      श्रीलंका बनाम बांग्लादेश 16
अली खान    यूएसए बनाम जेर्सी  16
मोहम्मद सिराज    भारत बनाम श्रीलंका     16
रयान बर्ल  जिम्बाब्वे बनाम ऑस्ट्रेलिया   18
टिम वान डेर गुग्टेन नीदरलैंड बनाम कनाडा 20

 इसे भी पढ़ें:

क्या हैं महिला आरक्षण बिल? जानें इस बिल से जुड़े हर सवाल का जवाब

PM Vishwakarma Yojana के तहत 5 % के ब्याज पर मिलेगा लोन, ऐसे करें आवेदन

UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल हुआ भारत का यह स्थल




 
           
      

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play