राष्ट्रीय ध्वज को किन परिस्थितियों में आधा झुकाया जाता है

भारत सरकार ने मार्शल ऑफ इंडियन एयर फोर्स अर्जन सिंह के निधन पर सोमवार 18 सितम्बर, 2017 को राजकीय शोक की घोषणा की थी और पूरे दिन दिल्ली के सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन-किन परिस्थितियों में राष्ट्रीय धवज को आधा झुकाया जाता है. यदि आप इस प्रश्न के उत्तर से अनभिज्ञ हैं तो इस लेख को पढ़कर अवश्य जान जाएंगे कि किन-किन परिस्थितियों में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाता है.

Jagranjosh
Sep 19, 2017, 12:28 IST
indian flag at half staff
indian flag at half staff

18 सितम्बर, 2017 को भारतीय वायु सेना के पूर्व प्रमुख और मार्शल ऑफ इंडियन एयर फोर्स के पद से सम्मानित अर्जन सिंह का पूरे सैन्य सम्मान के साथ दिल्ली केंट स्थित बरार स्क्वायर में अंतिम संस्कार कर दिया गया. 98 वर्षीय अर्जन सिंह का 17 सितम्बर, 2017 को दिल्ली केंट स्थित सैन्य अस्पताल में निधन हो गया था. भारत सरकार ने अर्जन सिंह के निधन पर सोमवार 18 सितम्बर, 2017 को राजकीय शोक की घोषणा की थी और पूरे दिन दिल्ली के सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन-किन परिस्थितियों में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाता है. यदि आप इस प्रश्न के उत्तर से अनभिज्ञ हैं तो इस लेख को पढ़कर अवश्य जान जाएंगे कि किन-किन परिस्थितियों में राष्ट्रीय धवज को आधा झुकाया जाता है.

राष्ट्रीय ध्वज को किन परिस्थितियों में आधा झुकाया जाता है

indian flag half mast
Image source: BBC
वास्तव में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाना राष्ट्रीय या राजकीय शोक का प्रतीक है. किसी भी व्यक्ति के निधन पर या किसी दुर्घटना के कारण मारे गए व्यक्तियों के प्रति सवेदना व्यक्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाता है. किसी व्यक्ति के निधन पर राष्ट्रीय या राजकीय शोक घोषित करने का अधिकार भारत के राष्ट्रपति के पास है, जो इस तरह के शोक की अवधि का भी फैसला करते हैं. जब राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाता है, तो इसे पहले पूरी ऊंचाई में ऊपर उठाया जाता है और फिर धीरे-धीरे नीचे लाते हुए आधा झुकाया जाता है. यदि किसी भवन पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ अन्य किसी देश या संस्था का ध्वज स्थित है तो ऐसी परिस्थिति में केवल राष्ट्रीय ध्वज को ही आधा झुकाया जाता है, जबकि अन्य सभी झंडे सामान्य ऊंचाई पर ही रहते हैं.
अशोक चक्र की 24 तीलियां क्या दर्शातीं हैं?

किन व्यक्तियों के निधन पर राष्ट्रीय ध्वज को झुकाया जाता है

निम्नलिखित गणमान्य व्यक्तियों की मृत्यु पर राष्ट्रीय या राजकीय शोक के प्रतीक के रूप में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाता है:-
1. भारत के राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री का अपने कार्यकाल के दौरान निधन होने पर राष्ट्रीय शोक के प्रतीक के रूप में पूरे देश में सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाता है.
dead body of kalam
Image source: Oneindia
2. भारत के मुख्य न्यायाधीश या लोकसभा अध्यक्ष की मृत्यु पर राजकीय शोक के प्रतीक के रूप में दिल्ली के सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाता है. इसके अलावा संबंधित व्यक्ति के राज्य में भी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाता है.
3. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश और केन्द्रीय मंत्री के निधन पर संबंधित व्यक्ति के कार्यालय एवं संबंधित व्यक्ति के राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाता है.
4. किसी राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश के राज्यपाल, उप-राज्यपाल, लेफ्टिनेंट गवर्नर, मुख्यमंत्री या उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश की मृत्यु पर संबंधित राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेश में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाता है, जबकि उच्च न्यायलय के न्यायाधीश या किसी मंत्री के निधन पर संबंधित व्यक्ति के जिले में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाता है.
5. किसी विदेशी गणमान्य व्यक्ति की मृत्यु पर गृह मंत्रालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार राजकीय शोक के रूप में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाता है.
6. यदि किसी राज्य के प्रमुख या किसी सरकारी अधिकारी की मृत्यु विदेशी सरजमीं पर होती है तो उस देश में भारतीय दूतावास में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाता है.
नोट:
1. यदि किसी विशिष्ट व्यक्ति की मृत्यु गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गांधी जयंती (2 अक्टूबर) या किसी राज्य के राजकीय अवकाश के दिन होती है तो ऐसी परिस्थिति में पूरे देश या पूरे राज्य में राष्ट्रीय ध्वज को झुकाया नहीं जाता है, बल्कि केवल उस इमारत पर स्थित राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाता है, जिस इमारत में उस विशिष्ट व्यक्ति का पार्थिव शरीर रखा होता है. लेकिन ज्योंही उस व्यक्ति के पार्थिव शरीर को उस इमारत से निकाला जाता है, राष्ट्रीय ध्वज को पूरी ऊंचाई में फहराया जाता है.  
2. किसी आम नागरिक के पार्थिव शरीर पर राष्ट्रीय ध्वज को लपेटना राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम, 1971 का उल्लंघन है. ऐसा करने पर संबंधित व्यक्तियों को तीन साल का कारावास या जुर्माना या दोनों हो सकता है.   
3. किसी राजनेता, सैन्यकर्मी या केन्द्रीय अर्धसैनिक बल की अंत्येष्टि के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को अर्थी या ताबूत के ऊपर लपेटते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि केसरिया रंग सिर की ओर होना चाहिए.
4. किसी व्यक्ति को जलाने या दफनाने से पहले राष्ट्रीय ध्वज को उस व्यक्ति के शव से हटा दिया जाता है, क्योंकि राष्ट्रीय ध्वज से जुड़े नियमों के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज को ना तो शव के दफनाना चाहिए और ना ही जलाना चाहिए.
भारत का राष्ट्रीय ध्वजः तथ्यों पर एक नजर

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Related Stories

Trending Categories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept