Virat Kohli ने टेस्ट मैच में बनाया करियर का 28वां शतक, जानें क्यों है खास

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लंबे समय बाद टेस्ट मैच में अपने शतक के सूखे को खत्म किया है। उन्होंने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में अपने करियर का 28वां शतक बनाया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय करियर के हिसाब से उनका यह 75वां शतक है। हालांकि, उनके द्वारा बनाया गया यह शतक खास है। इस शतक से वह भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ने में कुछ दूर रह गए हैं। आखिर क्यों उनका यह शतक बेहद खास है। जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
1205 दिन बाद बनाया शतक
विराट कोहली ने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन दमदार पारी खेली। उन्होंने टेस्ट मैच में तीन साल यानि करीब 1205 दिन बाद अपना 28वां शतक जड़ा है। मैदान में रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद उन्होंने केएस भरत के साथ अर्द्धशतकीय पारी खेली। वहीं, दूसरे पहर में कोहली ने दमदार पारी खेलते हुए अपना 28वां शतक जड़ा।
सचिन के रिकॉर्ड से चार शतक दूर
टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने 20 शतक जड़े हैं। ऐसे में किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी अपना 16वां शतक जड़ा है। भविष्य में चार से अधिक शतक जड़ने के बाद वह सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ देंगे।
पिछले साल जड़ा था 71वां शतक
विराट कोहली ने पिछले वर्ष यानि 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71वां शतक जड़ा था। इसके साथ ही यह उनका टी-20 मैचों में पहला शतक था। इस मैच में कोहली ने 61 गेंदों में 122 रन की दमदार पारी खेली थी।
2023 में श्रीलंका के खिलाफ पहला शतक
विराट कोहली ने साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में इस साल का अपना पहला शतक जड़ा था। उन्होंने 15 जनवरी 2023 को त्रिुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 166 रन की शानदार पारी खेली थी।
शुरुआत में हुए थे फ्लॉप
विराट कोहली पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच की शुरुआत पारी में फ्लॉप साबित हुए थे। उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दो पारियों में 12 रन और दिल्ली टेस्ट की दोनों पारियों में 64 रन और इंदौर टेस्ट की दो पारियों में 22 और 12 रन बनाए। वहीं, अहमदाबाद में विराट कोहली ने अपने करियर का 28वां शतक बनाकर दमदार पारी खेली।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।