लाँन टेनिस में ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट कौन-कौन से होते हैं?

वर्ष 2020 के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन को सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने जीत लिया है.यह उनका 17 वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम है जिन्होंने अब तक 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल्स जीते हैं.
लॉन टेनिस की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों में 4 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों का नाम आता है, जिन्हें मेजर भी कहा जाता है. जिनके नाम हैं:
1. ऑस्ट्रेलियन ओपन
2. फ्रेंच ओपन
3. विंबलडन
4. यूएस ओपन
ग्रैंड स्लैम में सबसे पहले विंबलडन 1877 में शुरू हुआ, उसके बाद 1881 में यूएस ओपन, 1891 में फ्रेंच ओपन और 1905 में ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू हुआ था.
ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन दोनों हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं, जबकि फ्रेंच ओपन मिट्टी पर खेला जाता है और विंबलडन घास पर खेला जाता है। ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट मध्य जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के साथ शुरू होते हैं। मई और जून में फ्रेंच ओपन और जून और जुलाई में विम्बलडन इसके बाद आते हैं।
वर्ष का अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन अगस्त और सितंबर में खेला जाता है। प्रत्येक टूर्नामेंट 15 दिनों की समय अवधि में खेला जाता है। इन चारों टूर्नामेंटों को खेलने वाले खिलाडियों को सबसे ज्यादा रैंकिंग पॉइंट्स, पुरुस्कार राशि और मीडिया में सम्मान मिलता है.
कितने भारतीयों ने अब तक विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट जीता है?
‘ग्रैंड स्लैम’ विजेता कौन कहलाता है ? (Who is called Grand Slam Winner)
यदि एक सिंगल्स खिलाड़ी या डबल्स टीम उसी वर्ष में चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतती है तो यह कहा जाता है कि उसने "ग्रैंड स्लैम" हासिल किया है। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी या टीम सभी चारों टूर्नामेंट लगातार जीतती है लेकिन उसी कैलेंडर वर्ष में नहीं, तो उसे "नॉन-कैलेंडर इयर ग्रैंड स्लैम" कहा जाता है।
‘करियर ग्रैंड स्लैम’ विजेता किसे कहते हैं ? (Career Grand Slam)
यदि एक सिंगल्स खिलाड़ी या डबल्स टीम अपने करियर में किसी भी समय चारों टूर्नामेंट जीतना, चाहे लगातार न भी हों, एक "करियर ग्रैंड स्लैम" कहलाता है. अर्थात एक करियर के दौरान सभी चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने को करियर ग्रैंड स्लैम कहा जाता है
‘गोल्डन स्लैम’ विजेता किसे कहते हैं? (Golden Slam)
यदि एक सिंगल्स खिलाड़ी या डबल्स टीम चारों 'मेजर' के साथ-साथ ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में टेनिस में स्वर्ण पदक जीतता है तो उसे "गोल्डन स्लैम" विजेता कहा जाता है| अमेरिका की 'स्टेफी ग्राफ' एक ही कैलेंडर वर्ष में यह उपलब्धि (गोल्डन स्लैम) हासिल करने वाली पहली व्यक्ति बनी थी। आंद्रे अगासी और राफेल नडाल ने पांचों प्रतियोगिताएं जीत कर "करियर ग्रैंड स्लैम" हासिल किया है, हालांकि उसी कैलेंडर वर्ष में नहीं|
आइये अब सभी 'मेजर' को एक-एक करके जानते हैं ?
1. विंबलडन ओपन:(Wimbledon Open Prize Money)
Image source:Roadtrips
शुरुआत कब से: 1877
कब खेला जाता है: जून-जुलाई में
किस प्रकार के मैदान पर खेला जाता है: घास पर
विजेताओं को मिलने वाली राशि (2019): सन 2018 के विंबलडन ओपन में कुल £34,000,000 की इनामी राशि बांटी गयी थी जो कि 2019 में बढ़ाकर £38,000,000 कर दी गयी है. वर्ष 2019 में यहाँ पर पहला राउंड खेलने वाले पुरुष और महिला को £45,000 मिलेंगे.
वर्ष 2019 में बांटी जाने वाली राशि इस प्रकार है;
I. पुरुष एकल विजेता = (£)2,350,000
II. महिला एकल विजेता = (£)2,350,000
III. पुरुष डबल विजेता = (£)540,000 (प्रति जोड़ी)
IV. महिला डबल विजेता= (£)540,000 (प्रति जोड़ी)
V. मिश्रित युगल विजेता= (£)116,000 (प्रति जोड़ी)
2. अमेरिकी ओपन: (US Open Prize Money)
Image source:CNN.com
शुरुआत कब से: 1881
कब खेला जाता है: अगस्त-सितम्बर में
किस प्रकार के मैदान पर खेला जाता है: हार्ड कोर्ट पर
विजेताओं को मिलने वाली राशि (2019): सन 2018 के अमेरिकी ओपन में कुल US$53 मिलियन की इनामी राशि बांटी गयी थी जो कि 2019 में बढ़कर US$57,238,700 हो गयी है. यहाँ पर पहला राउंड खेलने वाले पुरुष एकल और महिला एकल खिलाडी को US$58,000 मिलते हैं और जो दूसरे दौर में पहुँच जाता है उसको US$100,000 मिलते हैं.
I. पुरुष एकल विजेता= US$3,850,000
II. महिला एकल विजेता= US$3,850,000
III. पुरुष डबल विजेता= US$740,000 (प्रति जोड़ी)
IV. महिला डबल विजेता= US$740,000 (प्रति जोड़ी)
V. मिश्रित युगल विजेता= US$160,000 (प्रति जोड़ी)
3. फ्रेंच ओपन: (French Open Prize Money)
Image source:The Daily Dose
शुरुआत कब से: 1881
कब खेला जाता है: मई–जून
किस प्रकार के मैदान पर जाता है: क्ले कोर्ट पर
विजेताओं को मिलने वाली राशि (2019): सन 2019 के फ्रेंच ओपन में कुल €42,661,000 की इनामी राशि बांटी जाएगी. यहाँ पर पुरुष और महिला को पहले राउंड में €46,000 मिलते हैं.
I. पुरुष एकल विजेता = €2.3 mn
II. महिला एकल विजेता= €2.3 mn
III. पुरुष डबल विजेता= €580,000
IV. महिला डबल विजेता= €580,000
V. मिश्रित युगल विजेता= €122,000 (per pair)
4. ऑस्ट्रेलियन ओपन: (Australian Open Prize Money)
Image source:grandslamgal.com
शुरुआत कब से: 1905
कब खेला जाता है: जनवरी में
किस प्रकार के मैदान पर खेला जाता है: हार्ड कोर्ट पर
विजेताओं को मिलने वाली राशि (2020): ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2020 के लिए कुल पुरस्कार राशि AUD $71 मिलियन डॉलर हैं. महिला और पुरुष एकल विजेता को AUD $4 मिलियन की पुरस्कार राशि मिलेगी. यह राशि 2017 की तुलना में 10% ज्यादा है. यहाँ पर पहला राउंड खेलने वाले महिला और पुरुष एकल खिलाडियों को 60,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे.
विजेताओं को मिलने वाली राशि इस प्रकार है;
I. पुरुष एकल विजेता = US$2,811,903
II. महिला एकल विजेता = $2,811,903
III. पुरुष डबल (पूरे जोड़े को) = US$518,701
IV. महिला डबल (पूरे जोड़े को) =US$518,701
V. मिश्रित युगल पूरे जोड़े को)= US$129,675
नोट: ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2019 के लिए कुल पुरस्कार राशि $ 62.5 मिलियन थी जो कि पिछले साल से 14% ज्यादा है.
जानिये लॉन टेनिस को कैसे खेला जाता है?
क्रिकेट में "यो-यो टेस्ट" किसे कहते हैं?