उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला ‘रेडीमेड गार्मेंट’ के लिए है मशहूर, जानें

उत्तर प्रदेश भारत के प्रमुख राज्यों में से एक है। यह सबसे अधिक जिलों वाला राज्य भी है। यहां के हर जिले की अपनी विशेषता है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश सरकरा द्वारा यहां पर एक जनपद-एक उत्पाद योजना के तहत हर जिले को एक विशेष पहचान दी गई है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ने के साथ यहां के उत्पादों की विशेष पहचान बन सके। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला रेडीमेड गार्मेंट्स के लिए प्रसिद्ध है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे। 

Kishan Kumar
Sep 29, 2023, 18:45 IST
उत्तर प्रदेश का जिला
उत्तर प्रदेश का जिला

उत्तर भारत में यदि प्रमुख राज्यों की बात करें, तो इसमें उत्तर प्रदेश का नाम भी आता है। साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है। इसके साथ ही यहां पर सबसे अधिक जिले भी हैं।

इस राज्य के हर जिले की अपनी खासियत है। इस कड़ी में कोई जिला खान-पान के लिए जाना जाता है, तो कोई जिला अपने यहां की सरस-संस्कृति और धार्मिक स्थलों के लिए जाना जाता है।

हालांकि, इन सबके अलावा भी प्रत्येक जिले का अपना एक उत्पाद है, जिसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक जनपद-एक उत्पाद योजना के तहत हर जिले के उत्पाद की पहचान की गई है। ऐसे में क्या आप  जानते हैं कि इस राज्य का कौन-सा जिला रेडीमेड गार्मेंट के लिए प्रसिद्ध हैं। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे। 

 

उत्तर प्रदेश पर एक नजर

उत्तर प्रदेश का कुल क्षेत्रफल 243,286 वर्ग किलोमीटर है। इस राज्य में कुल 75 जिले हैं, जिनके साथ यह देश में सबसे अधिक जिले वाला राज्य है। ये सभी जिले 18 मंडल में विभाजित किए गए हैं। इस राज्य के सबसे बड़े जिले की बात करें, तो वह लखीमपुर खीरी है।

वहीं, सबसे छोटा जिला भदोही जिला है। उत्तर प्रदेश का पुराना नाम यूनाइटेड प्रोविंसेंस हुआ करता था, जिसे आजादी के बाद बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया। 

 

कौन-सा जिला रेडीमेड गार्मेंट के लिए है मशहूर

उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जिले हैं। हर जिले की अपनी कहानी और विशेषता है। ऐसे में यहां पर स्थित एक जिला ऐसा भी है, जिसे हम रेडीमेड गार्मेंट के लिए भी जानते हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला रेडीमेड गार्मेंट के लिए जाना जाता है।

 

क्यों है रेडीमेड गार्मेंट के लिए मशहूर

अब सवाल यह है कि आखिर उत्तर प्रदेश का यह जिला ही रेडीमेड गार्मेंट के लिए क्यों मशहूर है। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिला अपने औद्योगिक क्षेत्रों के लिए भी जाना जाता है, जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा यहां के प्रमुख औद्योगिक उपमहानगर हैं।

ऐसे में गौतमबुद्ध नगर जिले में रेडीमेड कपड़ों का अधिक उत्पादन किया जाता है, जिसके बाद उत्पादों को अलग-अलग जिलों में भेजा जाता है। यही वजह है कि इस जिले को रेडीमेड गार्मेंट के लिए जाना जाता है। 

 

जिले का एक परिचय

इस शहर की स्थापना 9 जून, 1997 को गाजियाबाद और बुलंदशहर के कुछ ग्रामीण व अर्ध्दशहरी क्षेत्रों को काटकर की गई थी। वर्तमान में यहां पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे उपमहानगर हैं, जो कि अपने औद्योगिक क्षेत्रों के लिए जाना जाते हैं।

दिल्ली-एनसीआर से कई लोग यहं पर नौकरी और व्यवसाय के लिए पहुंचते हैं। दादरी विधानसभा भी इस जिले का हिस्सा है। वहीं, इसका अपने एतिहासिक महत्व है। क्योंकि, बुलंदशहर से लेकर लाल कुआं के बीच क्रातिकारियों ने अंग्रेजी शासकों की नाक में दम कर दिया था। ऐसे में अंग्रेजों ने राव उमराव सिंह समेत 84 क्रांतिकारियों को फांसी दे दी थी। 

 

पढ़ेंः उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला ‘जूतों’ के लिए है मशहूर, जानें

पढ़ेंः भारत के किस शहर को कहा जाता है Egg City, जानें

 

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Related Stories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept