AAI Bharti 2023: एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने 2 अलग-अलग अधिसूचनाएं प्रकाशित कर 964 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट aai.aero पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार ध्यान दें कि दोनों ही भर्तियों के लिए अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गईं हैं. एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया विज्ञापन सं.07/2022 के माध्यम से 596 जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती करेगा. ये भर्तियाँ अलग-अलग ट्रेड में की जाएंगी. इन ट्रेड्स में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग शामिल हैं. इन वैकेंसियों में सबसे अधिक वैकेंसी इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड्स की है जिनकी संख्या 187 है. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों का सम्बन्धित ट्रेड में ग्रेजुएट (बीई/बीटेक) होना अनिवार्य है, साथ ही, उम्मीदवार को गेट परीक्षा में भी उत्तीर्ण होना चाहिए और आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 जनवरी 2023 तक 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट प्रदान की जायेगी.
विज्ञापन सं.07/2022 की अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
दूसरी अधिसूचना (विज्ञापन संख्या 08/2022) के माध्यम से 364 जूनियर एग्जीक्यूटव, मैनेजर और सीनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का सम्बन्धित क्षेत्र में ग्रेजुएट या पीजी होना अनिवार्य है. इन भर्तियों में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है जैसे मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 32 वर्ष, असिस्टेंट के लिए अधिकतम 30 वर्ष आयु और जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी.
विज्ञापन संख्या 08/2022 की अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
आवेदन प्रक्रिया ;
दोनों ही अधिसूचनाओं के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार AAI की ऑफिसियल वेबसाइट aai.aero पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.