Bihar Board Exam 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित करवाई जा रही परीक्षा इंटर की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई है. हालाँकि पहले दिन की पहली पाली में एग्जाम शुरू होने के बाद से ही एक गणित का प्रश्नपत्र वाट्सएप के विभिन्न ग्रुपों में वायरल होने लगा था, जिससे ऐसा माना जा रहा था पेपर लीक हुआ है. परन्तु विभिन्न मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल किया गया पेपर फर्जी है और कोई पेपर लीक नहीं हुआ है.
उल्लेखनीय है कि, परीक्षा के शुरू होने के बाद से ही सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुप में एक पेपर वायरल हो रहा था जिसे गणित का F ग्रुप का पेपर बताया जा रहा था. जब पहली पाली की परीक्षा के बाद छात्र एग्जाम सेंटर से बाहर निकले तो एफ ग्रुप से एक भी प्रश्नपत्र नहीं मिला. जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के अनुसार, ये प्रश्न पत्र पिछले वर्ष का है और असामाजिक तत्वों ने इसे ही एडिट कर वायरल किया था. हालाँकि मूल प्रश्नपत्र से इस पेपर का एक भी प्रश्न नहीं मिला है.
पहले दिन पहली पाली में गणित की परीक्षा जिले के कुल 67 केंद्रों पर आयोजित की गई. इस परीक्षा में 11,294 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. वहीं, केन्द्रों पर 118 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी तरह दूसरी पाली में 32951 छात्रों में से 32591 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जबकि 360 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जागरण के रिपोर्ट्स ने पहली पाली में एलएस कालेज, आरबीबीएम कालेज, मुखर्जी सेमिनरी, नीतीश्वर कालेज और उर्दू बालिका उच्च विद्यालय चंदवारा का जायजा लिया, इस दौरान उन्हें सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल देखने को मिला. पहली पाली में परीक्षा देकर निकले विभिन्न छात्रों ने रिपोर्ट्स ने बताया है कि, परीक्षा में इंटीग्रेशन व डिफ्रेंशिएशन से अधिक प्रश्न पूछें गए थे, जबकि प्रश्नों का स्तर मध्यम था. अधिकांश प्रश्नपत्र एनसीईआरटी की किताब से पूछें गए थे.