1. Home
  2. Hindi
  3. Budget 2023: केन्द्रीय बजट हाईलाइट्स, सार, बड़े एलान

Budget 2023: केन्द्रीय बजट हाईलाइट्स, सार, बड़े एलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट प्रस्तुत कर दिया है. यहाँ देखें इस बजट में क्या खास रहा है.  

बजट 2023 देखें हाईलाइट्स
बजट 2023 देखें हाईलाइट्स

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने देश के सामने वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर दिया है इस बजट से जहाँ एक ओर शेयर बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है वहीँ लम्बे समय से टैक्स के स्लैब में बदलाव की आस लिए मिडिल क्लास को भी सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की है. बजट में सबसे विशेष रहा आयकर सीमा में बदलाव, आयकर सीमा में 7 लाख तक छूट का ऐलान किया गया है. बजट में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और नार्थ ईस्ट पर विशेष ध्यान दिया गया है. इस बार के बजट में सरकार ने सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ विशेष ऐलान किये हैं.

इस बजट में 7 क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है 

  • समावेशी विकास
  • संरचनात्मक और निवेश 
  • अंतिम व्यक्ति तक पहुँच 
  • युवा शक्ति 
  • वित्तीय क्षेत्र 
  • ग्रीन ग्रोथ 
  • क्षमता को बढ़ाना 

आइये जानें बजट के बारे में डिटेल में- 

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बताया है कि, भारत अब विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. देश के विकास और समृद्धि में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है जिसके परिणामस्वरूप मौजूदा वर्ष में विकास दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है. 
साथ ही देश के 80 करोड़ लोगों को 28 माह तक मुफ्त भोजन दिया जायेगा. दीन दयाल अन्त्योदय योजना से ग्रामीण  महिलाओं को लाभ हुआ है और उनमें आत्मनिर्भरता बढ़ी है. देश में पिछले 9 वर्षों में प्रतिव्यक्ति आय लगातार बढ़ी है. गरीबों पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है, गरीबों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की गई है और बजट में पीएम गरीब योजना पर 2 लाख करोड़ खर्च करने का प्रावधान किया गया है.

देश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए मिशन मोड़ पर विकास किये जा रहे हैं. राज्यों में पर्यटन और उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. बजट में तकनीक आधारित अर्थव्यवस्था पर जोर दिया गया है. डीजी लाकर के उपयोग को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. बजट में पीएम सुरक्षा योजना के अंतर्गत 44 करोड़ का इन्शुरन्स दिया जायेगा. इस वित्त वर्ष में मोटे अनाज को प्राथमिकता दी गई है. देश में भारतीय मिलेट संस्थान की स्थापना होगी कृषि स्टार्टअप के लिए नई योजनायें शुरू की जाएंगी. कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाया जा रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर, यूथ पॉवर और कृषि पर जोर अधिक जोर दिया गया है. 

मेडिकल इंडस्ट्रीज के लिए बजट में काफी कुछ नया अनाउंसमेंट किया गया है. न्यू फार्मा प्रोग्राम पर जोर दिया जा रहा है, मेडिकल उपकरण बनाने वाले कोर्स शुरू होंगे. देश को 2047 तक अनीमिया मुक्त रखने का लक्ष्य रखा गया है. देश में 157 नर्सिंग कॉलेज खोले जायेंगे. कौशल विकास के लिए प्रधानमंत्री विश्व कर्मा कौशल कल्याण शुरू की जा रही है. साथ ही वित्त मंत्री ने कहा है कि, अब मेनहोल में इन्सान नहीं उतरेंगे 


देश में डिजिटल लाइबेरी योजना शुरू की जाएगी. देश भर में icmr लैब की स्थापना होगी, साथ ही देश अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए संस्थान खोले जायेंगे, आदिवासीयों बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए नये एकलव्य स्कूल खोले जायेंगे, इन एक्लव्य स्कूलों  में 38800 शिक्षकों की भर्ती की जायेगी. पीएम आवास योजना का खर्च 66 प्रतिशत बढ़ा इसके लिए 79 हजार करोड़ का फंड पास किया जा रहा है. देश में इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार अधिक ध्यान दे रही है इसके लिए सरकार ने 50 नए एअरपोर्ट और वाटर वे बनाने का लक्ष्य रखा है.सड़कों पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा, अर्बन इन्फ्रा की जिम्मेदारी  अब नेशनल हाउसिंग बैंक को दी गई है. बजट में महिलाओं के लिए महिला बचत योजना शुरू की गई है. साथ ही जेल में बंद गरीब कैदियों की 
किसानों को लोन में छूट प्रदान की जायेगी, देश में पहचान पत्र के तौर पर अब PAN कार्ड मान्य होगा. 

 

विस्तृत बजट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

बजट की नई अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को यहाँ देखें -

  • देश में 3 नये सेंटर ऑफ़ इंटेलिजेंस का गठन किया जायेगा. 
  • अब नगर निगम भी अपने बांड ला सकेंगे,
  • ई- न्यायलय 3 योजना शुरू होगी  
  • गोवर्धन स्कीम के लिए 1000 करोड़ 
  • सरकार ने पर्यावरण पर भी जोर दिया है अब रामसर साइट और मंग्रोव वनों के विकास पर भी ध्यान दिया गया है.