Cantonment Board Kanpur Bharti 2023: कैंटोनमेंट बोर्ड कानपुर ने जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार छावनी की आधिकारिक वेबसाइट kanpur.cantt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं । पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी 2023 से शुरू होगी और 10 मार्च 2023 तक जारी रहेगी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार जूनियर असिस्टेंट के कुल 13 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क की जानकारी यहां दी गई है।
Cantonment Board Kanpur Bharti 2023 पदों का विवरण और आयु-सीमा
इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर असिस्टेंट के कुल 13 रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Cantonment Board Kanpur Bharti 2023 शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से या किसी संस्थान से इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष पास होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों के पास DOEACC सोसायटी से CCC प्रमाणपत्र होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को हिंदी में 25 WPM और 30 WPM टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
Cantonment Board Kanpur Bharti 2023 चयन प्रक्रिया
बोर्ड की जानकारी के अनुसार जूनियर असिस्टेंट के 13 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
Cantonment Board Kanpur Bharti 2023 आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।वही सरकार के नियमोंनुसार एससी,एसटी,PwD,और महिलाओं के लिए आवदेन शुल्क नही देना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा किया जाएगा।
Cantonment Board Kanpur Bharti 2023 अधिसूचना
Cantonment Board Kanpur Bharti 2023 आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले कंटोनमेंट बोर्ड कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट cantt.gov.inपर जाएं।
- इसके बाद जूनियर असिस्टेंट पद पर आवेदन करने के लिए लॉगिनकरना होगा।
- सभी विवरणों को भर कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में जानकारी को दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करें।
- फिर हस्ताक्षर और फोटो को अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- भविष्य में जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट भी ले लें।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार,कैंटोनमेंट बोर्ड कानपुर के जूनियर असिस्टेंट अधिसूचना को देख सकते हैं, जो आधिकारिक वेबसाइट kanpur.cantt.gov.in पर उपलब्ध हैं।