CISF Admit Card 2022 Released: सीआईएसएफ (CISF) हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने आधिकारिक वेबसाइट पर हेड कांस्टेबल और सहायक उप निरीक्षक के 540 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया है। जिन अभ्यर्थियों ने हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन किया है, वे सीआईएसएफ (CISF) की वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि, 17 जनवरी 2023 को CISF ने हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये परीक्षा 31 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी।उम्मीदवार ध्यान दें यदि वो एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड नहीं लेके जाते हैं तो उन्हें एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। केवल वही अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हो सकेंगे जिनके पास एडमिट कार्ड की कॉपी होगी। परीक्षा में शामिल होने से पहले सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
CISF Admit Card 2022 Released कब हुए थे आवेदन
सीआईएसएफ (CISF) में हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 540 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2022 से 25 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस परीक्षा में लगभग 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़े।
CISF Admit Card 2022 Released एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें
सीआईएसएफ (CISF) हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन करें :-
- CISF की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
- अब लॉगिन सेक्शन में जाकर ASI STENO AND HC MIN 2022 केलिंक पर क्लिक करें
- होम स्क्रीन पर एक नया लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा।
- इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासबर्ड सहित अन्य जानकारी को दर्ज करें फिर सबमिट पर क्लिक करें।
- अब सीआईएसएफ (CISF)एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
CISF Admit Card 2022 Released वेतन
सीआईएसएफ (CISF) की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 25 हजार रुपये से 81 हजार रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा। वहीं, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 29 हजार से 92 हजार रुपये प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा। अन्य भर्ती विवरणों के बारे में जानने के लिए CISF की आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।