1. Home
  2. Hindi
  3. CUET UG 2023: जानें कब से शुरू होंगे यूजी में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन

CUET UG 2023: जानें कब से शुरू होंगे यूजी में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. आइये जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया और क्या है परीक्षा की तारीखें

CUET UG 2023 रजिस्ट्रेशन
CUET UG 2023 रजिस्ट्रेशन

CUET UG 2023: केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के  लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. इस बार ये परीक्षा 13 भाषाओं- असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित की जायेगी. उल्लेखनीय है कि, यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने वर्ष 2022 दिसंबर, में ये जानकारी दी थी कि, सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएंगे. इससे ये संभावना है कि, NTA किसी भी समय इस प्रवेश परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू हो जायेगा. 

उम्मीदवार अधिसूचना जारी होने के बाद cuet.samarth.ac.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विभिन्न मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल टेस्ट एजेंसी ने CUET UG परीक्षा के लिए देशभर में 1000 परीक्षा केंद्र बनाये हैं. जिनमे प्रतिदिन 400-500 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम परीक्षाओं का आयोजन 21 मई से 31 मई तक किया जाएगा.

जबकि इस बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी परीक्षा के नतीजे जुलाई में जारी किये जाएंगे. साथ ही इस बार नया शैक्षिक सत्र भी 1 अगस्त 2023 से शुरू किया जायेगा. 

CUET UG 2023 जानें कैसे करें अपना रजिस्ट्रेशन ?

जल्द ही CUET UG परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इस प्रक्रिया के शुरू होते ही उम्मीदवार cuet की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए उम्मीदवारों नीचे दिए गए स्टेप्स भी फॉलो कर सकते हैं.

स्टेप-1: उम्मीदवार सर्वप्रथम cuet.samarth.ac.in पर जायें 
स्टेप-2: होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
स्टेप-3: लॉगिन विवरण दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें 
स्टेप-4: अब आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप-5: फॉर्म सबमिट करें, 
स्टेप-6: फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा लें

CUET UG 2023 की अधिसूचना जारी होते ही हम यहाँ आपको विस्तृत जानकारी  उपलब्ध करवाएंगे.