Currency Note Press Bharti : करेंसी नोट प्रेस नासिक ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 नवम्बर से शुरू हो चुकी है जो 16 दिसम्बर 2022 तक जारी रहेगी. कुल पदों में से 22 पद सुपरवाइजर के, जबकि 103 पद जूनियर टेक्निशियन के हैं. पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा ये परीक्षा अगले वर्ष यानी जनवरी या फरवरी 2023 में होने की सम्भावना है. पदों की डिटेल्स, पात्रता और अन्य जानकारियों के लिए नीचे डिटेल्स पढ़ें.
Currency Note Press Bharti महत्वपूर्ण तारीखें :
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख : 26 नवम्बर 2022
आवेदन की अंतिम तारीख : 16 दिसम्बर 2022
परीक्षा की सम्भावित तारीख : जनवरी या फरवरी 2023 में
Currency Note Press Bharti पदों की विस्तृत जानकारी :
जूनियर टेक्निशियन - 103 पद
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन - प्रिंटिंग) लेवल -S1 - 10 पद
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन - इलेक्ट्रिकल) लेवल -S1 - 2 पद
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन - इलेक्ट्रॉनिक्स) लेवल -S1 - 2 पद
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन -मैकेनिकल) लेवल -S1 - 2 पद
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन -एयर कंडीशनिंग) लेवल -S1 - 1 पद
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन -एनवायरनमेंट) लेवल -S1 - 1 पद
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन -टेक्नोलॉजी) लेवल -S1 - 4 पद
अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Currency Note Press Bharti आयुसीमा :
सुपरवाइजर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि जूनियर टेक्निशियन के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Currency Note Press Bharti शैक्षिक योग्यता :
जूनियर टेक्निशियन - प्रिंटिंग ट्रेड में एनसीवीटी/एससीवीटी से मान्यता प्राप्त पूर्णकालिक आईटीआई प्रमाण पत्र अर्थात लिथो ऑफसेट मशीन माइंडर / लेटर प्रेस मशीन माइंडर / ऑफसेट प्रिंटिंग / प्लेट मेकिंग / इलेक्ट्रो प्लेटिंग / प्लेट मेकर कम इंपोसिटर / हैंड कंपोज़िंग में पूर्णकालिक आईटीआई
या
सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों/पॉलीटेक्निक से प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में पूर्णकालिक डिप्लोमा।
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन - प्रिंटिंग) - इंजीनियरिंग (प्रिंटिंग) में प्रथम श्रेणी का पूर्णकालिक डिप्लोमा या उच्च योग्यता बीटेक/बीई/बीएससी (प्रिंटिंग में इंजीनियरिंग) पर भी विचार किया जाएगा.
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन - इलेक्ट्रिकल) - इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) में प्रथम श्रेणी का पूर्णकालिक डिप्लोमा या उच्च योग्यता बीटेक/बीई/बीएससी (इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग) पर भी विचार किया जाएगा.
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन - इलेक्ट्रॉनिक्स) -इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स) में प्रथम श्रेणी का पूर्णकालिक डिप्लोमा या उच्च योग्यता बीटेक/बीई/बीएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग) पर भी विचार किया जाएगा.
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन -मैकेनिकल) - इंजीनियरिंग (मैकेनिकल) में प्रथम श्रेणी का पूर्णकालिक डिप्लोमा या उच्च योग्यता बीटेक/बीई/बीएससी (मैकेनिकल में इंजीनियरिंग) पर भी विचार किया जाएगा.
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन -एयर कंडीशनिंग) - इंजीनियरिंग (एयर कंडीशनिंग) में प्रथम श्रेणी का पूर्णकालिक डिप्लोमा या उच्च योग्यता बीटेक/बीई/बीएससी (एयर कंडीशनिंग में इंजीनियरिंग) पर भी विचार किया जाएगा.
सुपरवाइजर (टेक्निकल ऑपरेशन -एनवायरनमेंट)- इंजीनियरिंग (एनवायरनमेंट) में प्रथम श्रेणी का पूर्णकालिक डिप्लोमा या उच्च योग्यता बीटेक/बीई/बीएससी (एनवायरनमेंट में इंजीनियरिंग) पर भी विचार किया जाएगा.
सुपरवाइजर (इनफार्मेशन-टेक्नोलॉजी) - इंजीनियरिंग (इनफार्मेशन-टेक्नोलॉजी) में प्रथम श्रेणी का पूर्णकालिक डिप्लोमा या उच्च योग्यता बीटेक/बीई/बीएससी (इनफार्मेशन-टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग) पर भी विचार किया जाएगा.
Currency Note Press Bharti आवेदन प्रक्रिया :
पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को करेंसी नोट प्रेस की ऑफिसियल वेबसाइट https://cnpnashik.spmcil.com/Interface/JobOpenings.aspx?menue=5 पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.