Difference: आज के दौर में युवा बालों को संवारने के लिए हेयर वैक्स और हेयर क्रीम को तवज्जों दे रहे हैं, जिससे बालों को आकर्षक लुक देकर युवा और भी स्टाईलिश दिख सकते हैं। बाजार में हेयर वैक्स और हेयर क्रीम दोनों ही मौजूद है। लेकिन, क्या आपको इन दोनों के बीच अंतर पता है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इन दोनों के बीच अंतर समझेंगे।
क्या होती है हेयर वैक्स
हेयर वैक्स आमतौर पर बालों को स्टाईलिश लुक देने के लिए होती है। इसके माध्यम से आप बालों का तरह-तरह का स्टाइल बनाकर लुक प्रदान कर सकते हैं। वैक्स होने की वजह से यह सूखती नहीं है और न ही बालों को ज्यादा कड़क करती हैं, जिससे आप पूरे दिन में कई बार बालों का स्टाइल बदल सकते हैं।
पतले और हल्के बालों के लिए नहीं
वैक्स लाइट फॉर्मूला के आधार पर बनी होती है। ऐसे में आप इसे प्रतिदिन इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सूखे और गीले बालों पर लगाई जा सकती है। हालांकि, पतले और हल्के बालों पर वैक्स लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। क्योंकि, इससे बालों के सफेद होने की अधिक संभावना होती है।
अधिक नहीं करना होता वैक्स का इस्तेमाल
बालों में वैक्स लगाते हुए जरूरत के हिसाब से वैक्स को लिया जा सकता है। लेकिन, जरूरत से अधिक लगाने पर इससे नुकसान होता है। अधिक वैक्स लगाने से बालों का सफेदपन होना, जैसी समस्या हो सकती है। वहीं, वैक्स लगाने से पहले दोनों हाथों से मलें और फिर बालों में लगाए।
इन चीजों से बनी होती है वैक्स
वैक्स में Beeswax, Carnauba wax, Castor wax, Emulsifying wax और japanese wax जैसे पदार्थ मिले होते हैं, जिससे हेयर वैक्स को तैयार किया जाता है।
क्या होती है हेयर क्रीम
हेयर क्रीम का इतिहास 1920 का है। यह बालों में नमी व हल्की चमक देने के लिए इस्तेमाल की जाती है। इससे बालों को पोषण भी मिलता है व बाल के भी सफेद होने की संभावना नहीं होती है।
इस तरह के बालों के लिए उपयोगी
यदि आपके हल्के भारी और लंबे बाल हैं, तो आपके लिए हेयर क्रीम अच्छा विकल्प हो सकती है। हेयर क्रीम के उपयोग से हम बालों का उलझना और सख्त होना कम कर सकते हैं। इससे बाल सीधे रहते हैं।
हेयर मास्क के तौर पर भी होता है इस्तेमाल
हेयर क्रीम का हेयर मास्क के तौर पर भी इस्तेमाल होता है। क्रीम को आप नहाने से पहले बालों में लगाकर 40 से 50 मिनट तक सुखा सकते हैं। इसके बाद बालों को कवर करके नहा सकते हैं। इससे आपके बालों को अच्छी तरह से पोषण मिलता है।
वैक्स और क्रीम में प्रमुख अंतर
वैक्स और क्रीम में प्रमुख अंतर देखें, तो वैक्स एक स्टाइलिंग प्रोडक्ट है, जबकि क्रीम से बालों को पोषण मिलता है।
पढ़ेंः Difference: LED TV और LCD TV में क्या होता है अंतर, जानें