1. Home
  2. Hindi
  3. Haryana Board Date Sheet 2023: हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं की डेट में हुआ परिवर्तन, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

Haryana Board Date Sheet 2023: हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं की डेट में हुआ परिवर्तन, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं की डेट में कुछ बदलाव किया गया है यहाँ देखें संशोधित डेट शीट 

haryana board exam date sheet
haryana board exam date sheet

Haryana Board Date Sheet 2023: हरियाणा के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Board of School Education, Haryana) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट में कुछ संशोधन किया है. संशोधित डेटशीट के अनुसार, अब कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षाएं 25 मार्च जबकि 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च, 2023 को समाप्त होंगी. दोनों ही परीक्षाएं एक ही पाली दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित को जायेगीं. इस संशोधित शेड्यूल को बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया गया है.  

जारी नोटिस के अनुसार, 10वीं की गणित की परीक्षा अब 14 मार्च को आयोजित की जायेगी पहले ये परीक्षा 13 मार्च को आयोजित होनी थी. वहीँ 12वीं की संशोधित डेट शीट के अनुसार, पॉलिटिकल साइंस और मिलेट्री साइंस की परीक्षाओं की तिथियों में परिवर्तन किया गया है. पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा पहले 14 मार्च को निर्धारित की गई थी जबकि अब ये परीक्षा 13 मार्च को आयोजित की जायेगी. वहीँ सैन्य विज्ञान/नृत्य/मनोविज्ञान की परीक्षा की पहले 13 मार्च को होनी थी जो अब 14 मार्च को आयोजित की जायेगी. 

स्टूडेंट्स हरियाणा बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in पर जा कर, संशोधित डेट शीट पर क्लिक करें और संशोधित डेट शीट डाउनलोड करें. छात्र यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर के भी संशोधित डेट शीट देख सकते हैं.  

संशोधित डेट शीट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

विभिन्न मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरियाणा बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन जल्द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. ये एडमिट कार्ड इसी सप्ताह जारी किये जा सकते हैं. किसी भी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अत्यधिक जरुरी होता है और बिना एडमिट कार्ड के स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर जानें की अनुमति नहीं होती है. इसी कारण स्टूडेंट्स अपनी बोर्ड परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें.