IAS Success Story: सिविल सेवा यानि देश की प्रतिष्ठित सेवा, जिसके लिए हर साल लाखों युवा अपने सपने सजाते हैं। कुछ लोग इसकी तैयारी के लिए अपने घर को छोड़ देते हैं और महंगी कोचिंग में दाखिला लेकर दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सफलता सुनिश्चित नहीं होती है। वहीं, कुछ लोग सेल्फ स्टडी के माध्यम से अपनी तैयारी करते हैं। आज हम आपको मध्यप्रदेश की रहने वाली तपस्या परिहार की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सेल्फ स्डडी कर खुद से नोट्स बनाए और 23 रैंक लाकर आईएएस अधिकारी बन गई। तपस्या की पूरी कहानी जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
तपस्या परिहार का परिचय
तपस्या परिहार का जन्म 22 नवंबर 1992 में हुआ था। वह मूलरूप से मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के जोवा गांव की रहनी वाली हैं। तपस्या ने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से पूरी करने के बाद पुणे स्थित इंडियन लॉ सोसायटी के लॉ कॉलेज से अपनी स्नातकी की पढ़ाई पूरी की।
पहले प्रयास में हो गई थी फेल
तपस्या ने अपनी कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सेवा में जाने का निर्णय लिया। इसके लिए उन्होंने खुद से तैयारी शुरू की और अपना पहला प्रयास किया, लेकिन वह पहले प्रयास में सिविल सेवा के प्रिलिम्स के पेपर को भी पास नहीं कर सकी थी। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी।
दूसरे प्रयास में सेल्फ स्टडी पर किया फोकस
पहले प्रयास में असफल होने पर तपस्या ने दूसरे प्रयास के लिए मेहनत की और इस बार उन्होंने अच्छे तरीके से सेल्फ स्टडी पर फोकस किया। साथ ही उन्होंने खुद के नोट्स बनाना भी शुरू किये, जिसके माध्यम से वह अपनी तैयारी को मजबूत करती रही। तपस्या ने अपना पढ़ने का शेड्यूल बनाया हुआ था, जिससे वह सभी विषयों पर फोकस कर सके।
23 रैंक लाकर बनीं आईएएस टॉपर
तपस्या परिहार ने अपने दूसरे प्रयास में पूरी मेहनत की और नोट्स के साथ-साथ पाठ्य पुस्तकों का भी अध्ययन किया। इस बार उन्होंने प्रीलिम्स, मेंस व इंटरव्यू परीक्षा को पास कर लिया था। यही नहीं, उन्होंने न सिर्फ परीक्षा को पास किया, बल्कि 23 रैंक लाकर आईएएस टॉपर भी बन गई।
पेशे से किसान हैं तपस्या के पिता
तपस्या परिहार ग्रामीण पृष्ठभूमी से हैं और उनके पिता विश्वास परिहार एक किसान हैं। तपस्या ने 2021 में आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार के साथ शादी की थी। तपस्या ने अपनी शादी के दौरान अपने पिता को कन्यादान देने से मना कर दिया था। उनका तर्क था कि बेटी कोई दान करने की चीज नहीं होती है। ऐसे में परिवार ने भी उनका समर्थन किया था। तपस्या सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं और 11,000 से अधिक लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।
पढ़ेंः IAS Success Story: Full time Job के साथ की तैयारी, 35 रैंक के साथ IAS बनीं अपर्णा रमेश