India Post Bharti 2023: इंडिया पोस्ट ने डाक सेवकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसमें ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और ग्रामीण डाक सेवक के 40,889 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार इन पदों के लिए इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट(India Post) के ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी, 2023 से शुरू हो रही है। उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 16 फरवरी, 2023 तक का समय है।
India Post Bharti 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- इंडिया पोस्ट आधिकारिक वेबसाइट-indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
- होमपेजपर 'स्टार्ट रजिस्ट्रेशन' के बटन पर क्लिक करें और आवदेन शुल्क जमा करें।
- इसकेबाद बीपीएम, एबीपीएम और डाक सेवक के पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरें।
- पूछेगए विवरणों को भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें और भविष्य में जानकारी के लिए प्रिंट ले लें।
India Post Bharti 2023 आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट दी गई है।
India Post Bharti 2023 पात्रता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों को भारत सरकार, राज्य सरकारों या केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में गणित और अंग्रेजी में उत्तीर्ण होना चाहिए।
India Post Bharti 2023 आयु-सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति(SC), अनुसूचित जनजाति(ST), अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC), ईडब्ल्यूएस(EWS), पीडब्ल्यूडी(PWD) श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी।