Indian Navy Apprentice Bharti 2022-23: इंडियन नेवी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर 275 ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं ये पद विशाखापत्तनम नौसेना डॉकयार्ड में भरे जायेंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 02 जनवरी 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय नौसेना अपरेंटिस भर्ती 2022-23 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (ऑब्जेक्टिव टाइप) की होगी जिसमें 50 प्रश्न (गणित 20, सामान्य विज्ञान 20, सामान्य ज्ञान 10) होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न डेढ़ (1½) अंक का होगा। लिखित परीक्षा की मेरिट के क्रम में उम्मीदवारों को विभिन्न आरक्षण श्रेणियों और ट्रेडों में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
Indian Navy Apprentice Bharti 2022-23 महत्वपूर्ण तारीखें :
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 02 जनवरी 2023
एप्लीकेशन के साथ दस्तावेज जमा करने की आखिरी तारीख - 09 जनवरी 2023
लिखित परीक्षा आयोजित होने की आखिरी तारीख - 28 फरवरी 2023
लिखित परीक्षा की तारीख घोषित होने की तिथि - 03 मार्च 2023
अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Indian Navy Apprentice Bharti 2022-23 पदों का विवरण :
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक -36
फिटर -33
शीट मेटल वर्कर -33
कारपेंटर -27
मैकेनिक (डीजल)-23
पाइप फिटर -23
इलेक्ट्रीशियन -21
R & A/C मैकेनिक -15
वेल्डर (गैस & इलेक्ट्रिक)-15
मैकेनिस्ट -12
पेंटर (सामान्य)-12
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक -10
मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस -10
फाउंड्री मैन -05
Indian Navy Apprentice Bharti 2022-23 शैक्षिक योग्यता :
पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को संबंधित विषयों में आईटीआई के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है.
अन्य शैक्षिक योग्यता के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट देखें
Indian Navy Apprentice Bharti 2022-23 आवेदन प्रक्रिया :
स्टेप-1 : इंडियन नेवी की ऑफिसियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर लॉग इन करें
स्टेप-2 : होम पेज पर जायें
स्टेप-3 : होम पेज में रजिस्टर मॉड्यूल पर क्लिक करें.
स्टेप-4 : ड्रॉप डाउन मेन्यू में कैंडिडेट पर क्लिक करें.
स्टेप-5 : कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन नाम का एक पेज खुलेगा। उम्मीदवार को अपना व्यक्तिगत विवरण भरना आवश्यक है.
स्टेप-6 : Www.apprenticeshipindia.gov.in के होम पेज पर वापस जाएं, होम पेज में लॉगिन पर क्लिक करें, प्रोफ़ाइल खोलने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी पंजीकृत जीमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.