JPSC Exam calendar 2023: झारखंड लोकसेवा आयोग ने अगले वर्ष आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी है. इस शेड्यूल में जनवरी से मार्च तक होने वाली सभी परीक्षाओं और इंटरव्यू की संभावित तारीखों का ऐलान किया गया है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जा कर इस कैलेंडर को चेक कर सकते हैं साथ ही नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर के उम्मीदवार अगले वर्ष होने वाली परीक्षाओं की तारीखें और इंटरव्यू शेड्यूल देख सकते हैं. इस सूची के जारी होने से परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को तैयारी में सहायता मिलेगी और वो एक निर्धारित समय में अपनी तैयारी पूरी कर पाएंगे
उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक कर के कैलेंडर देख सकते हैं.
आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर फिलोसफी का इंटरव्यू 17 जनवरी 2023 को, असिस्टेंट प्रोफेसर जूलॉजी का इंटरव्यू 24 जनवरी 2023 को, असिस्टेंट प्रोफेसर खोरता का इंटरव्यू 31 जनवरी को, असिस्टेंट प्रोफेसर इंग्लिश का इंटरव्यू 1/2 फरवरी को, डेंटिस्ट का 7 से 9 फरवरी को, असिस्टेंट इंजीनियर (अर्बन डेवलेपमेंट और हाऊसिंग) का इंटरव्यू 13, 14 और 15 फरवरी को, असिस्टेंट प्रोफेसर हिस्ट्री का 16 और 17 फरवरी, लेक्चरर केमिस्ट्री का 21 फरवरी को, असिस्टेंट प्रोफेसर नागपुरी का 24 फरवरी को, लेक्चरर सिविल का 28 फरवरी को, असिस्टेंट प्रोफेसर पॉलिटिकल साइंस का 1 मार्च को, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी का 9 और 10 मार्च को, असिस्टेंट प्रोफेसर उर्दू का 15 और 16 मार्च को, असिस्टेंट प्रोफेसर इकोनॉमिक्स का 21 और 22 मार्च को और असिस्टेंट प्रोफेसर पंचपरगनिया के इंटरव्यू के लिए 27 और 28 मार्च की तिथि निर्धारित है.
JKPSC द्वारा कैलेंडर जारी होने से इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को काफी सहायता मिलेगी और वो अपना एक टारगेट बना कर परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे. आयोग द्वारा मार्च तक 16 इंटरव्यू और परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. मार्च के बाद होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर आयोग जल्द ही जारी करेगा.