LIC AAO Bharti 2023: लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन ने AAO पदों पर भर्ती के अधिसूचना जारी की है. ये भर्तियाँ 300 पदों पर की जाएंगी. पदों पर भर्ती से सम्बंधित आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2023 तक LIC की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी ये परीक्षा प्रीलिम्स और मेंस के 2 चरणों में आयोजित की जायेगी. प्रीलिम्स परीक्षा 17 फरवरी और 20 फरवरी 2023 को आयोजित की जायेगी जबकि मेंस की परीक्षा 18 मार्च 2023 को आयोजित होगी.
पदों की विस्तृत जानकारी, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के लिए डिटेल्स नीचे पढ़ें
LIC AAO Bharti 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ :
भर्ती प्रक्रिया | महत्वपूर्ण तिथियाँ |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 15 जनवरी 2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31 जनवरी 2023 |
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | परीक्षा के 7 -8 दिन पूर्व |
प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि | 17 फरवरी और 20 फरवरी 2023 |
मेंस परीक्षा की तिथि | 18 मार्च 2023 |
अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
LIC AAO Bharti 2023 पदों का विवरण :
कुल पद - 300 AAO पद ( सहायक प्रशासनिक अधिकारी)
LIC AAO Bharti 2023 पात्रता एवं आयुसीमा :
पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. साथ ही आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
LIC AAO Bharti 2023 चयन प्रक्रिया :
पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 3 चरणों में होने वाली परीक्षा प्रक्रिया से गुजरना होगा. चयन के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू की प्रक्रिया को पास करना होगा. प्रीलिम्स परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रकार की होगी ये ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछें जायेंगे और इसकी अवधि 1 घंटे की होगी. जबकि मेंस में 300 अंकों का ऑब्जेक्टिव पेपर और 25 अंकों का डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा.
LIC AAO Bharti 2023 आवेदन प्रक्रिया :
इच्छुक उम्मीदवार LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रु +GST और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 80 रु +GST का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.