MP High Court Bharti 2022: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर ने जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट के 40 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं जिस पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 दिसम्बर 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उपरोक्त पदों के लिए 18 से 35 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे, उम्मीदवार किसी अन्य माध्यम से आवेदन न भेजें.
पदों की विस्तृत जानकारी, पात्रता, और आवेदन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार नीचे डिटेल्स पढ़ सकते हैं.
MP High Court Bharti 2022 विज्ञापन संख्या :
1306/परीक्षा/ 2022
MP High Court Bharti 2022 महत्वपूर्ण तारीखें :
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 03/12/2022
आवेदन की अंतिम तारीख -23/12/2022
आवेदन में त्रुटि सुधार शुरू होने की तिथि - 28/12/2022
आवेदन में त्रुटि सुधार समाप्त होने की तिथि - 30/12/2022
अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
MP High Court Bharti 2022 पदों का विवरण :
कुल पद - 40 पद जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट
सामान्य श्रेणी - 21 पद
ओबीसी - 4 पद
एससी - 7 पद
एसटी - 8 पद
MP High Court Bharti 2022 पात्रता :
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त शॉर्टहैंड और टाइपिंग राइटिंग परीक्षा बोर्ड से अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में टाइप राइटिंग परीक्षा उत्तीर्ण या मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (एमएपी-आईटी) से मान्य सीपीसीटी स्कोर कार्ड
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर एप्लीकेशन में 01 वर्षीय डिप्लोमा
आयुसीमा- उपरोक्त पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है.
परीक्षा शुल्क - आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क देय होगा जोकि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 777 रु का और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 577 रु होगा.
MP High Court Bharti 2022 आवेदन प्रक्रिया :
उम्मीदवार MP High Court की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.