MPEB Bharti 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) फारेस्ट गार्ड, क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) (वन विभाग) (फील्ड गार्ड) और जेल प्रहरी (कार्यपालिक) (जेल विभाग) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार 20 जनवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 03 फरवरी 2023 है. पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 11 मई 2023 को किया जाएगा.
इस अधिसूचना के माध्यम से कुल 2112 पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी, जिनमें से 1772 पद वन रक्षक के लिए, 140 पद फील्ड गार्ड के लिए और 200 रिक्तियां जेल प्रहरी के लिए हैं. उम्मीदवार एमपीपीईबी भर्ती 2022 से संबंधित विवरण जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, रिक्तियां, पात्रता मानदंड और अन्य विवरण नीचे पढ़ सकते हैं.
MPEB Bharti 2023 महत्वपूर्ण तारीखें :
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - 20 जनवरी 2023
आवेदन की अंतिम तारीख - 03 फरवरी 2023
परीक्षा की तारीखें - 11 मई 2023
अधिसूचना देखने के लिये यहाँ क्लिक करें
MPEB Bharti 2023 पदों का विवरण :
कुल पद - 2112 पद
फारेस्ट गार्ड - 1772 पद
फील्ड गार्ड - 140 पद
जेल प्रहरी - 200 पद
MPEB Bharti 2023 शैक्षिक योग्यता :
पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
MPEB Bharti 2023 आयुसीमा :
इच्छुक उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष होनी अनिवार्य है.
MPEB Bharti 2023 आवेदन शुल्क :
आवेदन के दौरान सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 560/- रु के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि SC / ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 310/- रु के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
MPEB Bharti 2023 आवेदन प्रक्रिया :
एमपीपीईबी की वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं
होमपेज पर दिए गए अप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें
अपना विवरण दर्ज करें
आवेदन जमा करें