MPPSC 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित होने वाली राज्य सेवा परीक्षा (MPPCS) और राज्य वन सेवा परीक्षा 2022 के लिएआवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 फरवरी 2023 तक आयोग की वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पदों पर भर्ती के लिए प्रारम्भिक परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित होगी. इस परीक्षा के लिए आयोग द्वारा प्रवेश पत्र 14 मई 2023 से जारी किये जायेंगे.
उम्मीदवार ध्यान दें कि राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा दोनों के लिए एक साथ ही आवेदन करना होगा और दोनों परीक्षाओं के लिए एक साथ ही संयुक्त परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी. सभी स्नातक और स्नातक अंतिम वर्ष में पढ़ रहे अभ्यर्थी इनके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से 250 का आवेदन शुल्क देना होगा.
MPPSC 2023 जानें परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथियाँ :
अधिसूचना जारी होने की तिथि - 30 दिसम्बर 2022
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 10 जनवरी 2023
आवेदन की अंतिम तिथि - 9 फरवरी 2023
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि - 14 मई 2023
प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि - 21 मई 2023
MPPSC 2023 पदों का विवरण :
कुल पद -427
राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष - 27 पद
उप पुलिस अधीक्षक - 22 पद
जूनियर स्टाफ ऑफिसर - 2 पद
अधीक्षक जिला जेल - 1 पद
मध्य प्रदेश वित्त सेवा - 7 पद
सहायक संचालक - 72 पद
सहायक आयुक्त - 1 पद
श्रम पदाधिकारी - 1पद
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी - 17 पद
सहायक संचालक - 1 पद
जिला पंजीयक - 2 पद
जिला आबकारी अधिकारी - 7 पद
नायब तहसीलदार - 7 पद
वाणिज्य कर निरीक्षक - 88 पद
उप पंजीयक - 1 पद
आबकारी उप निरीक्षक - 53 पद
सहकारिता निरीक्षक - 31 पद
मध्य प्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा - 54 पद
सहकारिता निरीक्षक - 31 पद
मध्य प्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा - 54 पद
परिवहन उप निरीक्षक - 33 पद
अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
MPPSC 2023 शैक्षिक योग्यता :
सभी स्नातक उम्मीदवार और स्नातक अंतिम वर्ष में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र होंगे.
MPPSC 2023 आवेदन प्रक्रिया :
पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 10 जनवरी से 9 फरवरी 2023 तक आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.