दुनिया में प्रतिभाशाली बच्चों की कमी नहींं है। समय-समय पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहता है, जिसमें छात्र अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं। वहीं, कुछ छात्र विदेश में रहकर भारत का नाम रौशन कर रहे हैं, जिससे विदेश में भी भारत का डंका बज रहा है। आज हम आपको Natasha Perianayagam के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें दुनिया के प्रतिभाशाली बच्चों की सूची में शामिल किया गया है। नताशा मूलरूप से भारत की रहने वाली हैं और अमेरिका में रहती हैं।
इस सूची में शामिल होकर हासिल किया तमगा
नताशा अमेरिका के न्यू जर्सी के फ्लोरेंस एम गौडिनेर मिडिल स्कूल में पढ़ती हैं। उन्हें हाल ही में अमेरिका के 'जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ' (Johns Hopkins Center For Talented Youth) द्वारा दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली बच्चों की सूची में शामिल किया गया है। नताशा की उम्र सिर्फ 13 साल है।
दूसरी बार शामिल हुआ नाम
यह पहली बार नहीं है, जब नताशा का नाम इस सूची में शामिल किया गया है, बल्कि इससे पहले भी वह एक बार अपना नाम इस सूची में शामिल करवा चुकी हैं। नताशा ने 2021 में जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फ़ॉर टैलेंटेड यूथ (Johns Hopkins Center For Talented Youth,CTY ) में भी भाग लिया था, उस समय वह 5वीं ग्रेड की छात्रा थी। यानि यह दूसरी बार है जब वह विश्व के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों में जानी गई हैं।
15000 से अधिक छात्रों को दी मात
प्रतिभाशाली छात्रा का तमगा हासिल करना आसान नहीं था। इस एग्जाम में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से काफी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं। ऐसे में Natasha Perianayagam ने दुनिया के 76 देशों के 15,000 से अधिक छात्रों को पछाड़ कर यह खिताब हासिल किया है। नताशा के माता-पिता चेन्नई से हैं।
खाली समय में उपन्यास पढ़ने का शौक
नताशा सिर्फ शैक्षणिक पुस्तकें नहीं पढ़ती हैं, बल्कि उन्हें शैक्षणिक पुस्तकों के साथ-साथ उपन्यास पढ़ने में भी दिलचस्पी हैं। उन्हें खाली समय में JRR Tolkien's के उपन्यास पढ़ना पसंद है।
क्या होता है जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेंड यूथ टेस्ट
'जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ' (CTY) टेस्ट एक ऐसा एग्जाम है, जो दुनिया भर में प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करता है। इससे छात्रों की शैक्षणिक क्षमताओं का आकलन किया जाता है। इस बार इस टेस्ट में 15,300 में से 27 फीसदी से भी कम छात्रों ने CTY के लिए क्वालीफाई किया था।