NEET, CUET Exam 2023: नेशनल टेस्ट एजेंसी ने अगले वर्ष होने वाली NEET UG, CUET और JEE मेन्स की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. अगले वर्ष 2023 में NEET UG की परीक्षा जहाँ 7 मई को आयोजित की जाएगी वहीँ CUET यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 21 से 31 मई के बीच किया जायेगा. परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था 'नेशनल टेस्ट एजेंसी' ने इस संदर्भ में आज एक कैलेंडर जारी किया है साथ ही जेईई मेन 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू कर दी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in पर कुछ प्रमुख परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार NTA ने जेईई मेन और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए रिजर्व तारीखों की भी घोषणा की है। JEE मेन्स एग्जाम के पहले सत्र के लिए परीक्षाएं 24 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. जबकि फरवरी महीने की 1, 2 और 3 तारीखें इसके लिए रिज़र्व रखीं गईं हैं. जबकि दूसरे सत्र यानी अप्रैल के लिए परीक्षा की तारीखें 6,8,10,11 और 12 अप्रैल हैं वहीं रिज़र्व तारीखें 13 और 15 अप्रैल हैं. इसी तरह CUET की एग्जाम डेट 21 मई से 31 मई, 2023 हैं इसके लिए 1 से 7 जून तक का समय रिज़र्व रखा गया है.
NEET, CUET Exam 2023 ऑफिसियल कैलेंडर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
यहाँ देखें जारी तारीखों की लिस्ट -
ज्वाइन एंट्रेंस एग्जामिनेशन JEE मेन – 2023 सत्र-1: 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी, 2023
ज्वाइन एंट्रेंस एग्जामिनेशन JEE मेन – 2023 सत्र-2: 06, 08, 10, 11, 12 अप्रैल, 2023
ICAR AIEEA 2023: 26, 27, 28, 29 अप्रैल, 2023
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट NEET UG – 2023- 07 मई, 2023
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2023: 21 से 31 मई 2023 और रिज़र्व तारीखें 01 से 07 जून, 2023
JEE Main सत्र-2 परीक्षा- 6, 7, 8, 9, 10, 11, और 12 अप्रैल,2023, जबकि 13 और 15 अप्रैल, 2023 इस परीक्षा के लिए आरक्षित तिथियाँ हैं.
नेशनल टेस्ट एजेंसी जल्द ही इन परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वो समय समय से NTA की वेबसाइट को चेक करते रहें.