North-Eastern Police Academy Bharti 2022: नार्थ-ईस्टर्न पुलिस अकादमी ने 10 दिसम्बर को प्रकाशित रोजगार समाचार में 33 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है. पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन 12 दिसम्बर 2022 और 19 दिसम्बर 2022 को होगा. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि के बीच आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियाँ MTS पदों और कांस्टेबल पदों पर की जाएंगी. पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरुरी है. साथ ही आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए. पदों की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे डिटेल्स पढ़ें.
North-Eastern Police Academy Bharti 2022 महत्वपूर्ण तारीखें :
फिजिकल टेस्ट की तारीख - 12 दिसम्बर 2022 और 19 दिसम्बर 2022
North-Eastern Police Academy Bharti 2022 पदों का विवरण :
MTS (कुक) - 3 पद
MTS (मसालची) - 1 पद
MTS (वाटर कार्रिएर) - 2 पद
पंप ऑपरेटर - 1 पद
प्लम्बर - 1 पद
इलेक्ट्रीशियन - 1 पद
लाइफ गार्ड - 2 पद
MTS (स्वीपर) -1 पद
MTS (साईस) -1 पद
कांस्टेबल MT - 5 पद
कांस्टेबल (मोटर मैकेनिक) - 1 पद
कांस्टेबल (बैंड) - 2 पद
कांस्टेबल (जीडी) - 12 पद
अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
North-Eastern Police Academy Bharti 2022 शैक्षिक योग्यता :
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों का सभी पदों पर नियुक्ति के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना जरुरी है. साथ ही अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताएं निर्धारित की गईं है जिसके विषय में उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर विस्तृत योग्यता देख सकते हैं.
North-Eastern Police Academy Bharti 2022 आवेदन प्रक्रिया :
पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार नार्थ ईस्ट पुलिस अकादमी उम्सव, री-भोई मेघालय में जा कर आवेदन कर सकते हैं आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपने साथ कम से कम एक पासपोर्ट साइज़ का फोटो, और आई डी प्रूफ लाना अनिवार्य है.