Odisha University Faculty Bharti 2023: ओडिशा विश्वविद्यालय ने फैकल्टी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 23 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियाँ असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर की जाएंगी. पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार ओडिशा विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.
Odisha University Faculty Bharti 2023 किन पदों पर होगी भर्तियाँ ?
ओडिशा विश्वविद्यालय ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए 3 अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार, ये भर्तियाँ कुल 87 फैकल्टी पदों पर की जाएंगी. जिनमे से 45 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के, 28 पद एसोसिएट प्रोफ़ेसर के और 14 पद प्रोफेसर के हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर होने वाली भर्तियाँ इंग्लिश, उड़िया, सोशल साइंस, जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन, एंथ्रोपोलॉजी, इकोनॉमिक्स, बॉयोडायवर्सिटी एण्ड कंजर्वेशन ऑफ नैचुरल रिसोर्सेस, मैथमेटिक्स, एजुकेशन, हिंदी, संस्कृत, स्टैटिस्टिक्स, बिजनेस मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस के विभागों में की जायेंगी. जबकि एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियाँ इंग्लिश, उड़िया, सोशल साइंस, जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन, एंथ्रोपोलॉजी, इकोनॉमिक्स, बॉयोडायवर्सिटी एण्ड कंजर्वेशन ऑफ नैचुरल रिसोर्सेस, मैथमेटिक्स, एजुकेशन, हिंदी, संस्कृत, स्टैटिस्टिक्स, बिजनेस मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस के विभागों में और प्रोफेसर पदों पर भर्तियाँ इंग्लिश, उड़िया, सोशल साइंस, जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन, एंथ्रोपोलॉजी, इकोनॉमिक्स, बॉयोडायवर्सिटी एण्ड कंजर्वेशन ऑफ नैचुरल रिसोर्सेस, मैथमेटिक्स, एजुकेशन, हिंदी, संस्कृत, स्टैटिस्टिक्स, बिजनेस मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस के विभागों में की जाएंगी.
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना देखें
एसोसिएट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना देखें
प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना देखें
Odisha University Faculty Bharti 2023 कैसे करें आवेदन ?
ओडिशा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फैकल्टी पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट cuo.ac.in पर जा कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान ऑनलाइन माध्यम से 1000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. हालांकि, आरक्षित वर्ग और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है और उन्हें किसी भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. उम्मीदवार ध्यान दें ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2023 निर्धारित है जबकि आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी और अधिसूचना में मांगे गए दस्तावेजों की स्व प्रमाणित प्रतियों को स्पीड पोस्ट द्वारा भेजने की अंतिम तिथि 3 मार्च 2023 निर्धारित है.