PSPCL Bharti 2023 : पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 439 टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च 2023 तक या इससे पहले राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है। बता दें कि इस भर्ती के जरिए कुल 439 अपरेंटिस पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें 106 इंजीनियर ग्रेजुएट अपरेंटिस, 36 किसी भी विषय में डिग्री और 297 टेक्नीशियन अपरेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक एंव योग्य उम्मीदवार एनएटीएस (NATS) की आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं। आवदेन प्रक्रिया,पात्रता और अन्य विवरणों के बारें में जानने के लिए आगें पढ़ें।
PSPCL Bharti 2023 महत्वपूर्ण तिथियां
पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नोटिफिकेशन के मुताबिक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है जो 20 मार्च 2023 तक जारी रहेगी। अंतिम तिथि के बाद किसी भी उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
PSPCL Bharti 2023 पात्रता,चयन प्रक्रिया और आयु-सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही बीएसी, बी कॉम और बीए पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नही होनी चाहिए। इससे कम उम्र के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं। आपको बता दें कि उम्मीदवार की आयु की गणना 1 अप्रैल 2023 से की जाएगी। पदों पर उम्मीदवार का चयन डिग्री और डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। आवेदन संबंधी अन्य विवरणों के बारे में जानने के लिए पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड अधिसूचना देखें।
अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
PSPCL Bharti 2023 आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण योजना (NATS) की आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर अनाउंसमेंट सेक्शन का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- फिर पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिंक पर क्लिक करें।
- आपके स्क्रीन पर स्नातक और तकनीशियन 2023-24 भर्ती आवेदन फार्म खुल जाएगा।
- फॉर्म में पूछे गए विवरणों को भर कर सबमिट पर क्लिक करें।
- फिर प्रिंट आउट निकाल लें।
ध्यान रहे कि इन पदों पर भर्ती के लिए केवल पंजाब स्टेट के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।