Rajasthan Board Exam 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) या माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बोर्ड (बीएसईआर), अजमेर ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस वर्ष हाई स्कूल की परीक्षाएं 16 मार्च से जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी.
इस वर्ष राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पूरे 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम पर आधारित होंगी, पिछले वर्षों में, कोविड महामारी के कारण राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम को कम कर दिया था.
उल्लेखनीय है कि, विभिन्न मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान बोर्ड के डिप्टी डायरेक्ट राजेंद्र गुप्ता बताया था कि बोर्ड इस सप्ताह के अंत तक कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर देगा. परीक्षाओं की डेट शीट जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जा कर अपनी परीक्षा की तिथियाँ देख सकते हैं.
Rajasthan Board Exam 2023 कैसे डाउनलोड करें अपनी डेटशीट?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) या माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बोर्ड (बीएसईआर), अजमेर ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपनी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए यहाँ हम डेटशीट डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स बता रहे हैं आप इन स्टेप्स के माध्यम से आसानी से अपनी डेट शीट देख सकते हैं.
स्टेप-1 : आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in के होमपेज पर जाएं।
स्टेप-2: होम पेज पर आप 2023 बोर्ड परीक्षा पेज पर जा सकते हैं.
स्टेप-3: 2023 के लिए राजस्थान बोर्ड डेट शीट की जांच के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-4: पीडीएफ या वर्ड में परीक्षा समय सारणी डाउनलोड करें।
अधिकारिक लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें
स्टूडेंट्स यहाँ दिये गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अपनी डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं.