Railway Bharti 2023: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल जयपुर (RRC Jaipur) ने 2026 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है जो 10 फरवरी 2023 तक जारी रहेगी. इच्छुक उम्मीदवार इस निर्धारित अवधि में RRC Jaipur की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ ही आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रु के आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा. पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. ये भर्तियाँ राज्य के विभिन्न रेलवे मंडलों के अलग-अलग ट्रेड्स में की जाएंगी.
पदों की विस्तृत जानकारी, पात्रता, और आवेदन प्रक्रिया के लिए डिटेल्स यहाँ देखें
Railway Bharti 2023 महत्वपूर्ण तारीखें :
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 10 जनवरी 2023
आवेदन की अंतिम तिथि - 10 फरवरी 2023
Railway Bharti 2023 पदों का विवरण (मंडल के आधार पर)
कुल पद - 2026
DRM ऑफिस, अजमेर - 413 पद
DRM ऑफिस, बीकानेर- 423 पद
DRM ऑफिस, जयपुर - 494 पद
DRM ऑफिस, जोधपुर - 404 पद
BTC कैरिज अजमेर - 126 पद
BTC लोको, अजमेर - 65 पद
कैरिज वर्क शॉप, बीकानेर - 31 पद
कैरिज वर्क शॉप, जोधपुर - 70 पद
पदों की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल अधिसूचना देखें
Railway Bharti 2023 पात्रता:
पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए. SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में 5 वर्ष की जबकि OBC उम्मीदवारों को आयुसीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी.
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं या समकक्ष होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित ट्रेड में नेशनल कौंसिल और वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT)/ स्टेट कौंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) का नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
Railway Bharti 2023 आवेदन प्रक्रिया :
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार rrcjaipur.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रु के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क देय नहीं होगा.