उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही राज्य की बेटियों को एक बड़ी सौगात देने वाली है राज्य सरकार जल्द ही निजी स्कूलों में पढने वाली दो बेटियों में से एक की फीस का खर्चा खुद उठाएगी. इसके लिए जल्द ही वित्त बजट में घोषणा की जायेगी. इस योजना का लाभ प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की छात्राओं को दिया जाएगा. इस फैसले से न केवल राज्य की छात्राओं को लाभ मिलेगा बल्कि उनके अभिभावकों का भी बोझ कम हो जायेगा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही इस संदर्भ में घोषणा करने वाले है. उल्लेखनीय है कि, कुछ समय पूर्व ही योगी ने कहा था कि, यदि किसी स्कूल में दो सगी बहनें पढ़ती हैं, तो एक की फीस माफ करने के लिए उस स्कूल के प्रबंधन से अनुरोध किया जाए, और यदि प्रबंधन ऐसा नहीं करता है तो उनमें से की फीस की भरपाई राज्य सरकार द्वारा की जायेगी.
सरकार ने इसके लिए राज्य के बेसिक शिक्षा परिषद को प्रस्ताव भेज दिया है और आने वाले वित्तीय बजट में सरकार इस की घोषणा कर सकती है. विभिन्न मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके लिए सरकार बजट में अलग से 1 करोड़ रु के टोकन राशि की व्यवस्था करेगी. और जैसे-जैसे इन छात्राओं की संख्या बढेगी सरकार इसके लिए बजट बढाती जाएगी.
उल्लेखनीय है कि इस योजना से बेटियों की पढाई में आने वाली समस्या का बड़ा समाधान मिल जायेगा और अभिभावकों के ऊपर से भी 2 बेटियों की पढाई का बोझ कम हो जायेगा. बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ये प्रपोजल स्वीकार होते ही इस योजना को मंजूरी मिल जायेगी.
इसके साथ ही राज्य सरकार जल्द ही नये शिक्षा आयोग का गठन भी करने वाली है. सरकार राज्य की शिक्षा प्रणाली को और स्मार्ट बनाने लिए लगातार प्रयासरत है सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों को भी स्मार्ट बनाने का प्रयास कर रही है इसके लिए स्कूलों में जल्द ही लैपटॉप भी वितरित किये जायेंगे.