SSC CHSL Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मध्य क्षेत्र के लिए कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल CHSL यानी (10+2) परीक्षा 2022 के स्किल टेस्ट के लिये एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा के अंतर्गत संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (10+2) लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए), डाक सहायक/सॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) सहित विभिन्न पदों के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. उपरोक्त पदों के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https: //www.ssc-cr.org. पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी अपना एसएससी सीएचएसएल (10+2) स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार ध्यान दें कि, संयुक्त CHSL (10+2) परीक्षा 2022 के लिए स्किल टेस्ट 06 जनवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा. एसएससी सीएचएसएल के तहत लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए), पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) सहित विभिन्न पदों के लिए स्किल टेस्ट राउंड के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार परीक्षा 2022 होम पेज पर लिंक पर अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने के बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
होम पेज पर लिंक पर पंजीकरण आईडी, जन्म तिथि सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने के बाद आप अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक
उम्मीदवार नीचे दिए गए प्रोसेस के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड डाउन लोड कर सकते हैं.
स्टेप-1 सबसे पहले जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं- www.ssc-cr.org.
स्टेप-2 अब होम पेज पर 06/01/2023 को होने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) परीक्षा - 2021 स्किल टेस्ट के लिए स्टेटस/डाउनलोड कॉल लेटर वाले लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-3 अब आप एक नये पेज पर आजायेंगे.
स्टेप-4 लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, नाम, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें.
स्टेप-5 अब स्क्रीन पर आपको अपना एडमिट कार्ड दिख रहा होगा डाउनलोड बटन पर क्लिक कर उसे डाउनलोड करें