SSC JE Exam Result 2022 Released: एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, कर्मचारी चयन आयोग ने जेई परीक्षा का रिजल्ट 18 जनवरी 2023 को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें कि इस परीक्षा में लगभग 20 हजार से अधिक उम्मीदवार सफल हुए है। वहीं, 22 उम्मीदवारों का रिजल्ट अदालती मामलों के कारण रोक दिया गया है। इसके अलावा नीचे दी गई जानकारी के अनुसार उम्मीदवार एसएससी 2023 जेई रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।
SSC JE Exam Result 2022 Released कब हुई थी परीक्षा?
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जेई पेपर 1 भर्ती परीक्षा 14 नवंबर से 16 नवंबर 2022 को देश के अलग अलग केंन्द्रों में आयोजित की गई थी। आयोग की अधिसूचना के तहत,परीक्षा में सफल होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत अंक, अन्य पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होगें। जबकि, अन्य उम्मीदवारों के 20 प्रतिशत अंक होने चाहिए। ध्यान दें एसएससी जेई पेपर 1 में सफल उम्मीदवार ही पेपर 2 में शामिल होगें। पेपर 2 की वर्णनात्मक परीक्षा 26 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी।
SSC JE Exam Result 2022 Released सफल उम्मीदवारों की संख्या
आयोग अधिसूचना के अनुसार, एसएससी जेई में सफल उम्मीदवारों की संख्या 20 हजार से अधिक है। जिनमें से सिविल इंजीनियरिंग में 15,605 और जेई इलेक्ट्रिकल-मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 4,533 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। आयोग 7 फरवरी 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कुंजी को जारी करेगा। परीक्षा में सफल और असफल उम्मीदवारों के अंक 3 फरवरी 2023 को उपलब्ध कराएं जाएगें। बता दें कि अंक चेक करने की सुविधा 17 फरवरी 2023 तक जारी रहेगी। आयोग की सूचना के अनुसार, उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर अपने अंकों को चेक कर सकते हैं।
SSC JE Exam Result 2022 Released ऐसे देखें अपना रिजल्ट
- एसएससी(SSC) की ऑफिशियल वेबसाइट nic.in पर जाएं
- इसकेबाद आयोग की वेबसाइट पर होम पेज खुल जाएगा।
- फिर 'Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts) Examination, 2022 (Paper-I) – List of candidates shortlisted in Paper-I for appearing in Paper-II 'लिंक पर क्लिक करें
- आपके सामने एसएससी जेई का रिजल्ट दिखाई देगा
- PDF कोडाउनलोड करें
- फिर प्रिंट आउट निकाल कर अपना रोल नंबर चेक करें