SSC MTS Notification 2023: कर्मचारी चयन आयोग SSC ने एमटीएस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है साथ ही इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी आज से ही शुरू हो गया है. इच्छुक उम्मीदवार 17 फरवरी 2023 तक ssc की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एसएससी द्वारा भरे जानें वाले एमटीएस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर जारी कर दी गई है. इस वर्ष SSC MTS परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में होना संभावित है.
किन पदों पर होंगी भर्तियाँ और क्या होनी चाहिए योग्यता :
एसएससी एमटीएस पदों पर भर्ती की प्रक्रिया18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है जो 17 फरवरी 2023 तक जारी रहेगी. इस वर्ष MTS के 10880 पदों और हवलदार के 529 पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी . भर्तियों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एसएससी एमटीएस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा हवलदार, सफाई कर्मचारी, दफ्तरी, जूनियर गेस्टेंटनर ऑपरेटर, जमादार, चौकीदार, माली और चपरासी आदि पदों पर भर्तियाँ की जाती हैं. इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना अनिवार्य है. कोई भी उम्मीदवार जिसने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास की है वो इन पदों पर आवेदन का पात्र होगा.
अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
कैसे करें आवेदन ?
उम्मीदवार कल अधिसूचना जारी होने के बाद एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर 17 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं -
स्टेप-1 : उम्मीदवार सर्वप्रथम आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
स्टेप-2: अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें
स्टेप-3 : यदि उम्मीदवार ने पहले से रजिस्ट्रेशन किया है तो फार्म को भरें और यदि पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप-4: फार्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी को भरें
स्टेप 5 : फोटो और साइन अपलोड करें
स्टेप- 6 :आवेदन सबमिट करें.
अधिसूचना जारी होने के बाद, उम्मीदवार यहाँ भर्ती सम्बन्धित प्रक्रिया, पदों का विवरण, आवेदन प्रक्रिया आवेदन शुल्क और योग्यता से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.